दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए आठ बांग्लादेशी
जागरण संवाददाता, कन्नौज। मुहल्ला शेखपुरा में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छापेमारी कर आठ बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ दिल्ली ले गई। ये सभी करीब 15 वर्षों से शेखपुरा की एक खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे थे। जीवन यापन के लिए कबाड़े के काम को आय का जरिया बनाए हुए थे। उन्होंने यहीं के पते पर आधार कार्ड भी बनवा लिए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से दो बांग्लादेशी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में इन संदिग्धों ने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार या जानने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे हैं, जिनमें कन्नौज का नाम भी सामने आया। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस की एसटीएफ टीम ने 23 सितंबर को कन्नौज के शेखपुरा में छापेमारी की थी। तब आठ बांग्लादेशी को एसटीएफ ले गई थी।
new-delhi-city-crime,delhi police,delhi police,delhi hotel suicide,tilak nagar suicide,suicide note recovery,faridabad woman death,delhi crime news,police investigation suicide,hotel death case delhi,west delhi news,domestic dispute suicide,Delhi news
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद से मुहल्ले में पांच दिन से हलचल है। स्थानीय लोगों के अनुसार इन संदिग्धों की गतिविधियों को लेकर पहले कोई खास शक नहीं था, लेकिन अब जब बाहरी पुलिस ने कार्रवाई की है तो लोग भी सतर्क हो गए हैं। इस कार्रवाई के बाद कन्नौज पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर पुलिस ने शेखपुरा से छह लोगों को कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अब उनके दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल कर रही है। इनमें चार बांग्लादेशी और दो स्थानीय निवासी पाए गए हैं। इन दो स्थानीय निवासियों ने ही बांग्लादेशियों को बसाया था। जांच में इनके पास से पश्चिम बंगाल से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। ये बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में आकर बसे, उसके बाद कन्नौज आकर रहने लगे थे।
 |