deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

घरों की कीमतें 19% तक बढ़ीं, दिल्ली-NCR में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे दाम; किस शहर में कितने महंगे हुए मकान

LHC0088 2025-11-5 19:07:01 views 845

  

घरों की कीमतें 19% तक बढ़ीं, दिल्ली-NCR में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे दाम; किस शहर में कितने महंगे हुए मकान



नई दिल्ली। प्रॉपर्टी की कीमतें Q3 FY2025 में भी बढ़ती रहीं, क्योंकि घरों की कीमतों में साल-दर-साल 7-19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। डिजिटल रियल एस्टेट ट्रांजैक्शन और एडवाइजरी प्लेटफॉर्म PropTiger.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-NCR में कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई, जो साल-दर-साल 19 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 9.8 प्रतिशत थी। दिल्ली-NCR में घरों की औसत कीमत Q3 2024 में 7,479 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर Q3 2025 में 8,900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किस शहर में कितना महंगा हुआ घर?

PropTiger के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मजबूत डिमांड के कारण भारत के टॉप 8 हाउसिंग मार्केट में कीमतों में 7-19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। डेटा के मुताबिक, दिल्ली-NCR में कीमतों में सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिसका मुख्य कारण लग्जरी प्रॉपर्टीज और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए मजबूत डिमांड थी।

मार्केट एनालिस्ट ने कहा कि प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी प्रीमियम सेगमेंट में एंड-यूजर की मजबूत डिमांड, इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और अच्छी क्वालिटी वाले, रेडी-टू-मूव-इन इन्वेंट्री की सीमित सप्लाई के कारण हो रही है।

बेंगलुरु में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 12.6 प्रतिशत की डबल-डिजिट प्राइस ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि हैदराबाद में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4.6 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।
टॉप8 शहरों में आवासीय कीमतों में उतार-चढ़ाव
(औसत कीमत (INR/वर्ग फुट))
शहरQ3 2025Q3 2024YoY (%)Q2 2025QoQ (%)
अहमदाबाद482044677.90%47281.90%
बेंगलुरु8870771315.00%788112.60%
चेन्नई717365819.00%7225-0.70%
दिल्ली-एनसीआर8900747919.00%81089.80%
हैदराबाद7750685813.00%74124.60%
कोलकाता606056118.00%58393.80%
MMR13250123837.00%128053.50%
पुणे725066519.00%71092.00%



बेंगलुरु में वेटेड एवरेज प्रॉपर्टी की कीमत Q3 2025 में बढ़कर 8,870 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,713 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जबकि हैदराबाद में कीमतें Q3 2025 में बढ़कर 7,750 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो Q3 2024 में 6,858 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं।  बेंगलुरु और हैदराबाद में कीमतों में सालाना आधार पर क्रमशः 15 प्रतिशत और 13 प्रतिशत की मजबूत डबल-डिजिट बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), पुणे, चेन्नई और कोलकाता सहित अन्य बड़े बाजारों में सिंगल-डिजिट प्राइस ग्रोथ देखी गई, जो डेवलपर्स के व्यापक आत्मविश्वास और खरीदारों की बढ़ती एसेट्स में निवेश करने की इच्छा को दिखाता है।

अहमदाबाद में कीमतें 7.9 परसेंट बढ़कर 4,467 रुपये प्रति स्क्वायर फीट से 4,820 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो गईं। चेन्नई में कीमतें 9 परसेंट बढ़कर 6,581 रुपये प्रति स्क्वायर फीट से 7,173 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो गईं।

पुणे में घरों की कीमतें जुलाई-सितंबर में 9 परसेंट बढ़कर 7,250 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं, जो पिछले साल इसी अवधि में 6,651 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अब तक नहीं मिली एक भी किस्त, तो क्या एक साथ आएगा 21 किस्तों का पैसा? चेक करें
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69048