deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Instagram से लेना हो ब्रेक, या अकाउंट को ही करना हो डिलीट; जान लें तरीका

Chikheang 2 hour(s) ago views 287

  

Instagram से ब्रेक लेने का तरीका यहां जानें।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। Meta का ये ऐप लोगों को एंटरटेनिंग कंटेंट के जरिए रियलिटी से दूर कर देता है, लेकिन लगातार स्क्रॉलिंग करने की वजह से बहुत लोग इससे एडिक्टेड महसूस करते हैं। अगर आप भी कभी-कभी Instagram से ब्रेक लेकर रियल लाइफ पर फोकस करना चाहते हैं, तो आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लेकिन अगर आपने पक्का तय कर लिया है कि Instagram छोड़ना है और अपना पूरा डेटा भी हटाना है, तो आप अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं दोनों के स्टेप्स।

Android में Account Centre से अकाउंट कैसे डिलीट करें?

  • अपने Android या iOS डिवाइस पर Instagram ऐप ओपन करें।
  • बॉटम राइट की तरफ प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और प्रोफाइल ओपन करें।
  • टॉप राइट मेन्यू (तीन लाइन) पर टैप करें।
  • Accounts Centre में जाएं और फिर Personal details सेलेक्ट करें।
  • Account ownership and control पर टैप करें, फिर Deactivation or deletion सेलेक्ट करें।
  • वह अकाउंट चुनें जिसे आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।
  • Delete account पर टैप करें, फिर Continue पर क्लिक करें।
  • केवल डीएक्टिवेट करने के लिए Deactivation के ऑप्शन को Deletion की जगह को सेलेक्ट करें।




कंप्यूटर पर Account Centre से अकाउंट कैसे डिलीट करें?

  • अपने कंप्यूटर पर Instagram की वेबसाइट खोलें।
  • अपने Instagram अकाउंट से लॉगिन करें।
  • बॉटम लेफ्ट में तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन्स पर क्लिक करें और फिर Settings में जाएं।
  • Accounts Centre ओपन करें और Personal Details पर जाएं।
  • Account ownership and control में जाकर Deactivation or deletion सेलेक्ट करें।
  • वह अकाउंट चुनें जिसे आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं।
  • Delete account पर क्लिक करें, फिर Continue पर टैप करें।


Instagram अकाउंट डिलीट होने में कितना समय लगता है?

Instagram अकाउंट को पूरी तरह डिलीट होने में करीब 90 दिन लग सकते हैं। अगर आपका अकाउंट डिलीट हो गया है, तो आप उसी यूजरनेम से दोबारा साइन अप कर सकते हैं, बशर्ते किसी और ने वह नाम इस्तेमाल न किया हो। ध्यान रखें कि अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट के 30 दिन बाद आपका अकाउंट और उससे जुड़ी सारी जानकारी हमेशा के लिए हटा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: 19 साल का लंबा इंतजार... फिर AI ने किया \“कमाल\“ और भर गई सूनी गोद!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73702