नकब लगाकर परचून की दुकान से 20 हजार की नकदी और सामान चोरी_deltin51

LHC0088 2025-9-28 00:06:38 views 1276
  नकब लगाकर परचून की दुकान से नकदी और सामान चोरी। जागरण





संवाद सहयोगी, चंदौसी । ग्रामीण क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अल्हैदादपुर चंपू में चोरों ने एक परचून की दुकान को निशाना बनाया। उन्होंने जीने की दीवार में नकब लगाकर दुकान के अंदर से हजारों रुपये नकद और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में प्राथमिकी के लिए तहरीर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नगर के बारिश नगर निवासी शिवम कुमार पुत्र महेंद्र कुमार की अल्हैदादपुर चंपू गांव में परचून की दुकान है। हर रोज की तरह शुक्रवार रात करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पर उसने देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और गल्ला खुला हुआ है।lucknow-city-state,Indian Railways, Northern Railway, Goods Trains,Increased Average Speed, Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar, रेलवे, तीन गुणा बढ़ा दी रफ्तार, मालगाड़ियों की रफ्तार,Uttar Pradesh news   


बीस हजार उड़ाए

गल्ले से बीस हजार रुपये और दुकान का काफी सामान गायब था। शिवम ने बताया कि ऊपर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने छत पर जीने का किबाड़ खोल दिया था और साइड की दीवार काटी हुई थी।

चोर गांव के ही अशोक कुमार की निर्माणाधीन दुकान से होकर छत पर चढ़े और जीने के रास्ते से अंदर घुसे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। शिवम ने यह भी बताया कि एक वर्ष पूर्व भी चोर दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी कर चुके हैं। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140056

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com