OG ने 2 दिनों में तोड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉली एलएलबी 3 इंडिया और वर्ल्डवाइड शांति से बिजनेस कर रही थी, लेकिन इस बीच ही साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा डाला है। भारत में 2 दिनों के अंदर 104.35 करोड़ कमाने वाली मूवी ने तो ग्लोबल मार्केट में हाहाकार मचा दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
25 सितंबर को रिलीज हुई \“दे कॉल मी OG\“ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। विदेशों में एडवांस बुकिंग कमाई में गर्दा उड़ा चुकी इमरान हाशमी की मूवी ने 2 दिनों के कितने करोड़ कमा लिए हैं, फटाफट बिना देरी किए देखते हैं आंकड़ें:
शुक्रवार को OG का हुआ धमाकेदार बिजनेस
पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म \“दे कॉल हिम ओजी\“ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में विदेशों में 50 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। इमरान हाशमी की तेलुगु डेब्यू स्टारर फिल्म इस साल की टॉप 10 फिल्मों में सबसे बड़ी और अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की ओजी ने निकाला जॉली एलएलबी 3 का दम, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म के निर्माता DVV एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म ने पहले ही दिन 154 करोड़ रुपए का बिजनेस करते हुए अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म \“जॉली एलएलबी-3\“ को सिंहासन पर जमने से पहले ही उसे नीचे फेंक दिया है। 2 दिनों के अंदर ही ये फिल्म अक्षय की जॉली एलएलबी 3 से कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है। अभी फिल्म का फिलहाल दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड से पहले ही 250 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। Haris Rauf, Haris Rauf fine, Mohsin Naqvi, IND vs PAK, India vs Pakistan, India vs Pakistan final, Asia Cup 2025, Asia Cup 2025 final, Asia Cup t20, Dubai International Cricket Stadium, Dubai, aaj ka match, live match, cricket news, sports news, Indian cricket team, Pakistan cricket team, IND PAK match, Suryakumar Yadav, हारिस रऊफ, हारिस रउफ फाइन, मोहसिन नकवी, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, एशिया कप 2025
जवान सहित इन 5 फिल्मों को भी ओपनिंग डे में छोड़ा पीछे
OG ने दुनियाभर में कमाई के मामले में सिर्फ अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 और रेड 2 जैसी फिल्मों को पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि शाह रुख खान की जवान, रणबीर कपूर की एनिमल और कूली को भी ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जवान ने जहां ओपनिंग डे पर 128 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं एनिमल (116 करोड़) से और कूली ने 153 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म का ओवरसीज बिजनेस ओपनिंग डे पर 42.5 करोड़ के आसपास हुआ है।
यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की आंधी में उजड़ा कूली का रिकॉर्ड, ओजी ने पहले दिन कमाई से किया दंग
 |