हारिस ने किया था 6-0 का इशारा। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच के दौरान हारिस रऊस का एक वीडिया काफी वायरल हुआ था। हारिस बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान दर्शक कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। इसके बाद हारिस ने घटिया इशारे किए। ऐसे में बीसीसीआई ने आईसीसी से इसकी शिकायत की। रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि \“गन सेलिब्रेशन\“ करने वाले साहिबजादा को केवल चेतावनी दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब भारत और पाकिस्तान क बीच रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। निर्णायक मैच से पहले खबर आई कि रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान फाइनल का बायकॉट कर सकता है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया ड्रामा शुरू हो गया है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं।
kodarma-general,Jharkhand News, Jharkhand Tourism, Jharkhand Government, Indian Railway, IRCTC, Indian Railway News, Tourism development, Koderma Rajgir Train, Buddhist circuit, Bihar News, Rajgrih News, Nalanda News, इंडियन रेलवे, कोडरमा-राजगीर रेलखंड,पर्यटन विकास,बिहार समाचार, झारखंड समाचार, बौद्ध सर्किट, रेल कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक न्यूज, वाइल्डलाइफ कॉरिडोर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,नालंदा, राजगीर,पावापुरी,धार्मिक पर्यटन स्थल,बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन, Indian Railways, Koderma-Rajgir Railway Sectio,Jharkhand news
Haris Rauf never disappoints, specially with 6-0. pic.twitter.com/vsfKKt1SPZ— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 21, 2025
बता दें कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल किसी प्लेयर पर जुर्माना लगाती है तो यह उसकी मैच फीस से कटता है। अगर किसी प्लेयर की मैच फीस 1 लाख है और उस पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है तो उसे 70000 रुपये ही मिलेंगे। भले ही नकवी इस फाइन को चुकाएं पर आईसीसी के रिकॉर्ड में यही दर्ज होगा कि हारिस की मैच फीस काटी गई।
यह भी पढ़ें- रऊफ पर कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, फाइनल का कर सकता है बॉयकॉट! ICC के फैसले के खिलाफ PCB
यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना, साहिबजादा को मिली चेतावनी, ICC ने सूर्यकुमार को दी वॉर्निंग
 |