deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Stocks To Buy: खरीद लो ये 5 शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने बताए नाम; 39% तक कमाई की उम्मीद

Chikheang Yesterday 15:06 views 567

  

ब्रोकरेज फर्म ने इन 5 शेयरों को खरीदने की दी सलाह



नई दिल्ली। शेयर बाजार में बहुत से स्टॉक्स लिस्टेड हैं। इनमें कई माइक्रो, स्मॉल और मिड कैप शेयरों के अलावा लार्ज कैप स्टॉक्स भी शामिल हैं। पर इनमें सही समय पर सही शेयर चुनना इतना आसान नहीं है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट या ब्रोकरेज फर्म की सलाह मानना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में 5 शेयर खरीदने की सलाह (Stocks To Buy) दी है। आइए जानते हैं इनका टार्गेट कितना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
Swiggy Share Target

पहला शेयर है स्विगी, जिसके शेयर का रेट इस समय 402 रुपये के आस-पास है। इसके लिए टार्गेट 560 रुपये का है। यानी ये मौजूदा रेट से 39 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
Acme Solar Share Target

दूसरा शेयर है एक्मे सोलर। इसके शेयर का रेट 272 रुपये के करीब है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसका टार्गेट 370 रुपये बताया है। ये शेयर 36 फीसदी प्रॉफिट करा सकता है।
Dalmia Bharat Share Target

लिस्ट में अगला नाम है डालमिया भारत का, जिसके शेयर का भाव फिलहाल 2064 रुपये के आस-पास है। इसका टार्गेट 2660 रुपये का है। ये शेयर टार्गेट प्राइस के लिए लगभग 29 फीसदी का फायदा करा सकता है।
HUL Share Target

एचयूएल यानी हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी खरीदने की सलाह दी गयी है। इसका शेयर 2448 रुपये पर है, जबकि टार्गेट 3060 रुपये का है। मौजूदा भाव से ये शेयर 25 फीसदी फायदा करा सकता है।
BEL Share Target

लिस्ट में आखिरी शेयर है भारत इलेक्ट्रॉनिक्स या बीईएल का, जिसका शेयर इस समय 420 रुपये के आस-पास है। मोतीलाल ओसवाल ने इसका टार्गेट 490 रुपये का दिया है। आपको इस शेयर से करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
कितने दिन के लिए रखें शेयर

ध्यान रहे कि मोतीलाल ओसवाल ने इन शेयरों का होल्डिंग पीरियड 1 साल बताया है। यानी इन शेयरों के लिए जो टार्गेट बताया गया है, उसे हासिल करने में इन शेयरों को 1 साल का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें - अदाणी ने बिहार के लिए बनाई नई कंपनी, क्या है इसका मकसद? इस क्षेत्र में करेगी काम



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73141