deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Raibareilly News :रायबरेली में ई खसरा की पड़ताल करने गए प्राविधिक सहायक की पिटाई, वीडियो प्रसारित_deltin51

Chikheang 2025-9-27 20:36:29 views 1082

  मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित





जागरण संवाददाता, रायबरेली: कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीट दिया। रात से ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित है।  

सलोन तहसील क्षेत्र के अतः गज उसरी गांव में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दुर्गेश पांडेय सरकारी काम के लिए गए थे। पीड़ित दुर्गेश पांडेय ने सलोन पुलिस को घटना की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एक महिला व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



सलोन ब्लाक में कराया जा रहा है कृषि विभाग का सर्वे



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के मनोहर निवासी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि वह सलोन ब्लाक में प्राविधिक सहायक कृषि विभाग के पद पर कार्यरत हैं। इस समय कृषि विभाग में सर्वे का काम किया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 26 सितंबर को वह ग्राम अतः गज उसरी गांव में ई खसरा पड़ताल का सरकारी कार्य कर रहे थे। तभी कुछ लोग आए और पूछताछ करने लगे।

noida-local,Noida news,India Russia trade,Uttar Pradesh investment,UPITS trade show,India Russia business,MSME sector cooperation,Green hydrogen policy 2024,India Russia strategic partnership,Electronics investment opportunities,Renewable energy investment,Uttar Pradesh news   



महिलाओं के चोर-चोर चिल्लाने पर लोगों ने पीटा

उन्होंने बताया कि यहां पर सरकारी काम हो रहा है और पूछताछ करने वालों की उन्होंने ग्राम प्रधान से उनकी बात भी कराई। इसी बीच काफी लोग एकत्र हो गए और दो महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि यह चोर है। इस पर वहां खड़े लोग उग्र हो गए और उसकी पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।



मामले में कार्रवाई जारी



सलोन कोतवाल राघवन कुमार सिंह का कहना है कि प्राविधिक सहायक दुर्गेश पांडेय सर्वे के काम से गांव में गए थे। उनके साथ मारपीट व धक्का मुक्की की गई। महिला गीता देवी व चार पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर की गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
75363