गुरुग्राम में किसानों के लिए एग्रीस्टैक फार्मर आईडी अनिवार्य कर दी गई है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हर किसान के लिए एग्रीस्टैक फार्मर आईडी अनिवार्य है। यह आईडी मिलने के बाद ही किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। किसानों में जागरूकता फैलाने और फार्मर आईडी बनवाने में सुविधा के लिए जिले के सभी गांवों में विभागीय टीमों द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि भविष्य में बैंक लोन, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल मुआवजा, खाद और बीज, और विभिन्न कृषि सब्सिडी आधारित योजनाओं जैसे लाभ केवल एग्रीस्टैक फार्मर आईडी के माध्यम से ही दिए जाएंगे। फार्मर आईडी बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों की पहचान सुरक्षित करना और उन्हें सरकारी सेवाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करना है।
आईडी प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, पिछली फसल के लिए “मेरी फसल मेरा ब्यौरा“ रजिस्ट्रेशन की कॉपी, या जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज लाने होंगे। किसान खुद भी आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पटौदी-जटौली मंडी में आवारा पशुओं का आतंक, बढ़ रहा हादसों का खतरा |