आगरा में पकड़ा सरकारी राशन।
जागरण संवाददाता, आगरा। सरकारी राशन की दुकानों से वितरण के बजाय खुले बाजार में बाजरा को बेचे जाने की तैयारी थी। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने शाहगंज के पृथ्वीनाथ फाटक के पास मैक्स पिकअप में 42 बोरी बाजरा पकड़ लिया। संबंधित व्यक्ति इसके अभिलेख नहीं दिखा सके। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
खुले बाजार में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था, दर्ज होगा मुकदमा
एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि पृथ्वीनाथ फाटक से होकर मैक्स पिकअप में सरकारी राशन का बाजरा ले जाया जा रहा है। एसडीएम ने आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने मैक्स पिकअप को रोककर चेकिंग की तो 42 बोरी बाजरा मिला।
चालक से बाजरा के संबंध में कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। टीम आरोपित चालक व अन्य के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा करा रही है। |