deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कश्मीर पुलिस ने किया नकली करंसी नोट नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन लोग गिरफ्तार, दो छात्र भी शामिल_deltin51

Chikheang 2025-9-27 20:06:35 views 805

  कश्मीर पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि नकली करंसी का स्रोत क्या है।





राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। कश्मीर पुलिस ने घाटी में नकली करंसी नोट चलाने वाले एक नेटवर्क का शनिवार को पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो छात्र भी शामिल हैं। तीनों जिला बड़गाम के रहने वाले हैं। उनसे पूछताछ जारी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ समय पहले पुलिस को घाटी में कुछेक जगहों पर नकली भारतीय करंसी बाजार में चलाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की।



इस दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने जिला बड़गाम में मगाम में कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया और उनकी गतिविधियों की निगरानी की। सभी आवश्यक सुबूत जुटाने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- लद्दाख हिंसा पर Ex MP नामग्याल ने LG कविन्द्र को लिखा पत्र; मांगी निष्पक्ष जांच, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता

shimla-general,cbi,CBI investigation,Vimal Negi death case,Himachal Pradesh energy corporation,Desraj interrogation,Shimla CBI office,Evidence tampering,Police ASI Pankaj Sharma,SIT officers radar,Murder investigation,CBI,Himachal Pradesh news   
आरोपियों में दो नाबालिग छात्र शामिल

हिरासत में लिए तीन आरोपियों में दो नाबालिग छात्र हैं। उनकी पहचान अरचंदर हामा बड़गाम के बशारत बशीर राथर व कावूसा खलीसा के आबिद मंजूर के रूप में हुई है। दोनों की आयु 17 वर्ष बताई जाती है। तीसरे आरोपित की पहचान बड़गाम के ही मजहामा मगाम के 37 वर्षीय मोहम्मद शाफी गनई के रूप में हुई है।
तीनों से बरामद हुई नकली करंसी

पुलिस ने बताया कि बशरत बशीर राथर के पास से 27,500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जबकि आबिद मंजूर के पास से 5,500 रुपये की नकली करेंसी मिली। इस आरेशन में कुल 33,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए।


बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं तीनों

मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह तीनों नकली करंसी के एक बडे़ नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इनके पास यह नकली करंसी कहां से आयी और यह तीनों कब से इसे चला रहे हैं। इसका स्रौत विदेश में है या यहीं कश्मीर में, इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- LoC पर घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं, BSF IG Ashok Yadav ने दी चेतावनी, बोले- सीमा पार आतंकी लांचिंग पैड सक्रिय



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73255