प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवादसूत्र, पांकी (पलामू)। पांकी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।
पीड़िता पास के गांव फुलवरिया में दशहरा के मौके पर पर्दे पर चल रहे धारावाहिक रामायण देखकर घर लौट रही थी।
इसी दौरान आरोपी साजिद रजा उर्फ सोनू ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पांकी पुलिस के हवाले किया।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi streetlight issues,tree branches obstructing light,street light maintenance,road safety New Delhi,tree pruning regulations,PWD and MCD responsibility,Lutyens Delhi darkness,Delhi road accidents,visibility issues New Delhi,Delhi news
पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने बताया कि दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।
प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के बजाय थाना के मुंशी सुदामा राम द्वारा पीड़िता को डराया धमकाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने एसपी से बात की।
उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |