सभी गवाहों को 10 दिनों के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम पुलिस की सीआईडी ने सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी घटनाओं के बारे में जानकारी रखने वालों या वहां मौजूद लोगों को शुक्रवार को नोटिस जारी किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी गवाहों को 10 दिनों के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए सीआईडी द्वारा गठित एसआईटी ने दूसरे दिन भी गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के आवास पर तलाशी जारी रखी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौत की जांच जारी
नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच जारी है। शुक्रवार हमने उन सभी लोगों को नोटिस जारी किए हैं जो उनकी मौत से जुड़ी घटनाओं से वाकिफ हैं। उन्हें 10 दिनों के भीतर आकर अपना बयान देना है। अधिकारी ने बताया कि महंत के आवास के अलावा, गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी के घरों की भी गुरुवार को तलाशी ली गई थी।Ghazipur rape case,life imprisonment,stepdaughter rape,POCSO Act,Uttar Pradesh court,child sexual abuse,expedited trial,Ghazipur court verdict,sexual assault
सिद्धार्थ शर्मा और शेखर ज्योति गोस्वामी 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से गायक की मृत्यु के समय उनके साथ मौजूद थे। गर्ग के साथ गुवाहाटी से गए लोगों के अलावा, ¨सगापुर में रहने वाले असमिया समुदाय के सदस्य भी डूबने की घटना के दौरान मौजूद थे।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- शेखर ज्योति गोस्वामी को पुलिस ने हिरासत में लिया, जुबीन गर्ग की मौत के समय थे सिंगर के साथ
 |