अमित शाह 30 सितंबर को करेंगे ओखला एसटीपी का उद्घाटन
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितंबर को ओखला स्थित एशिया के सबसे बड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी। कार्यक्रम को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Zubeen Garg death investigation,Assam CID Singapore probe,North East India Festival,Shyamkanu Mahanta investigation,Zubeen Garg manager Siddharth Sharma,musician Sekhar Jyoti Goswami,Singapore drowning incident,Assam police CID,Guwahati investigation,Zubeen Garg
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस योजना से पूरी दिल्ली, विशेषकर दक्षिणी दिल्ली की सीवरेज समस्या को स्थायी समाधान मिलेगा। प्रवेश वर्मा ने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध किया गया पानी उत्तर प्रदेश को दिया जाएगा, जिसे वहां सिंचाई कार्यों में उपयोग किया जाएगा। बदले में उतनी ही मात्रा में गंगाजल दिल्ली को मिलेगा, जो पेयजल के रूप में इस्तेमाल होगा।
इससे दिल्लीवासियों, खासकर दक्षिणी दिल्ली की पानी की किल्लत काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को ऐसी सरकार मिली है जो जमीनी स्तर पर काम कर रही है और जनता को इसका सीधा लाभ महसूस हो रहा है। मौके पर क्षेत्र के विधायक, निगम पार्षद, भाजपा जिला व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल हुए।
 |