कार में टक्कर मारने से गुस्साई महिला ने ट्रैक्टर चालक की कर दी पिटाई
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोलचक्कर पर ट्रैक्टर चालक ने एक महिला की कार में टक्कर मार दी। गुस्साई महिला ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। शुक्रवार को इसका एक वीडियो इंटरनेट
मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें महिला ट्रैक्टर चालक के बाल पकड़कर मारपीट करते हुए खदेड़ती नजर आ रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना 20 सितंबर की रात साढ़े नौ बजे के करीब की है। सूरजपुर का रहने वाला विनीत ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा था। उसने शराब का सेवन किया हुआ था। नशे में ट्रैक्टर आगे चल रही कार में टच हो गया। कार को एक महिला चला रही थी। गुस्साई महिला ने ट्रैक्टर चालक को नीचे उताकर मारपीट शुरू कर दी।
महिला ट्रैक्टर चालक को पीटती रही वहां जमा भीड़ वीडियो बनाती रही। किसी ने भी ट्रैक्टर चालक को छुड़ाने या बीच-बचाव करने की जहमत नहीं उठाई। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi water bill relief,LPSC waiver Delhi,Reduced interest rates Delhi,Delhi Jal Board scheme,Water bill amnesty program,Illegal water connection regularization,Delhi government announcement,Water meter installation Delhi,Pending water bill payments,Delhi news
 |