असालतपुरा में विवाहिता ने फंदे से लटक कर दी जान।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गलशहीद क्षेत्र में शुक्रवार को विवाहिता आयशा ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली आयशा की शादी दो साल पहले असालतपुरा निवासी अज्जू कुरैशी से से हुई थी। असालतपुरा में ही आयशा की मां और मायके के अन्य लोग किराये के मकान में रहते हैं। इस मकान की दूसरी मंजिल पर आयशा अपने पति के साथ रह रही थीं। पुलिस के अनुसार, अज्जू गुरुवार रात बाहर गया था। दूसरी मंजिल पर आयशा अकेली थीं। मकान में नीचे उसकी मां व अन्य लोग मौजूद थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
H-1B visa fee,US medical groups,American Medical Association,Donald Trump H-1B visa,healthcare access,foreign doctors USA,immigration policy,medical professionals shortage,US Department of Homeland Security,international medical graduates
पुलिस के अनुसार, रात किसी समय छत में कुंडे के सहारे आयशा दुपट्टे के फंदे से लटक गई। शुक्रवार सुबह देर तक आयशा नीचे नहीं आई तो उसकी मां ने ऊपर जाकर देखा। पता चला कि उसका शव लटका हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फारेंसिक टीम भी बुला ली गई। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने शिकायती पत्र नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद को मिलेंगी दो नई टाउनशिप, MDA बोर्ड देगा नए ले-आउट को मंजूरी
 |