भाकियू जनशक्ति ने तहसील में धरना दिया उठाई समस्या
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में भाकियू जनशक्ति संगठन ने गढ़ तहसील प्रांगण धरना प्रदर्शन दिया किसानों की समस्या उठाकर समाधान कराने को तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि तहसील मे भ्रष्टाचार चरम है किसानों का काम लटकाया जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पटवारी लेखपाल खसरा खतौनी में लगातार त्रुटि कर रहे है जिसका खामियाजा किसान भुगत रहा है। किसानों को बिना वजह तहसील ब्लाक के चक्कर ना काटना पड़ रहा है। वहीं गढ़ तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र गिल ने खादर मे बाढ़ से प्रभावित किसानो को जल्दी और सही मुआवजा देने के साथ, गांवों के खराब सरकारी नल तुरन्त सही कराने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की बात रखी।ambedkarnagar-general,Ambedkarnagar news,paddy procurement,farmer registration,rice mills geotagging,paddy support price,food marketing department,crop yield,Ambedkarnagar farmers,uttar pradesh agriculture,paddy cultivation,up news,uttar pradesh news,Uttar Pradesh news
सोहन सिंधु ने गढ़ मेरठ रोड पर सड़क और बक्सर से हशुपुर रोड पर आए दिन लोगो के हाथ पाँव टूटने की घटनाओं को लेकर रोष प्रकट किया और तुरन्त दोनों सड़को के सही कराने की बात रखी. उपस्थिति लोग. सरजीत सिंह, रीता चौधरी, धर्म सिंह नवदीप, कृष्ण कांत, जितेन्द्र, अरविन्द, अंकुर शर्मा, विनेश पाल जगसीर, हरजीत, पुष्पेंद्र, लोकेश आदि।
 |