डालनवाला कोतवाली पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, देहरादून। छात्र संघ चुनावाें में छात्र संगठनों के बीच मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। शुक्रवार को डीएवी कालेज में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इस दौरान एक छात्र का सिर फोड़ दिया और दांत तोड़ दिए। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को दी तहरीर में आयुष्मान नेगी निवासी डिफेंस कालोनी नेहरु कालोनी ने बताया कि वह गुरवुार दोपहर अपनी बाइक लेने के लिए डीएवी कालेज से एबीवीपी कार्यालय के पास गया था। इस दोरान उनके साथ दोस्त आदित्य भी था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लड़के वहां आए व आते ही उसके सिर पर तलवार, हाकी के डंडो, हेलमेट, चाकू, खुकरी से जान लेवा हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर सात व मुंह पर आठ टांके आए।bhopal-politics,Kailash Vijayvargiya,Rahul Gandhi,Priyanka Gandhi Vadra,Indian culture,foreign culture,political controversy,BJP leader,Madhya Pradesh politics,brother-sister relationship,controversial statement,Madhya Pradesh news
उनके दो दांत भी टूट गए और सिर की हड्डी में फ्रेक्चर आया, जिसके कारण सिर में क्लाटिंग हो गई। हमलावरों में लक्ष्य राजपूत और उसके अन्य साथी शामिल थे।
डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 |