deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

टेक वर्ल्ड हिला: Microsoft Azure और 365 ठप, दुनियाभर में मचा हड़कंप

LHC0088 5 day(s) ago views 353

  

टेक वर्ल्ड हिला: Microsoft Azure और 365 ठप, दुनियाभर में मचा हड़कंप



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट की किसी सर्विस में लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, तो आप अकेले नहीं हैं। बीते दिन बुधवार को Microsoft की कई सेवाएं अचानक ठप हो गई थी। इस आउटेज की वजह से Microsoft 365, Azure, Teams, Word, Excel से लेकर Microsoft Store तक डाउन हो गया था। दुनियाभर के यूजर्स ने लॉगिन फेल होने की शिकायत की जबकि कुछ ने डैशबोर्ड फ्रीज होने की जानकारी दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Downdetector.com के मुताबिक, Microsoft की Azure क्लाउड सर्विस में आई बड़ी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से दुनिया भर में हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं। खास बात यह है कि ये खराबी माइक्रोसॉफ्ट के अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे Microsoft 365, Teams और OneDrive पर भी असर डाल रही है।
9,000 यूजर्स के लिए ठप रहा Microsoft 365

रिपोर्ट्स के अनुसार Microsoft 365 लगभग 9,000 यूजर्स के लिए ठप रहा, जबकि Azure से जुड़े 16,600 से ज्यादा यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस आउटेज के बाद Microsoft ने अपनी Azure Status Page पर बताया कि हम Azure पोर्टल में आ रही समस्या की जांच कर रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है।


We’re investigating an issue impacting Azure Front Door services. Customers may experience intermittent request failures or latency. Updates will be provided shortly. — Azure Support (@AzureSupport) October 29, 2025

कई बिजनेस घंटों तक ठप रहे

वहीं, Downdetector के लाइव आउटेज मैप से पता चलता है कि ये समस्या टेक, रिटेल और गेमिंग इंडस्ट्रीज तक फैल गई है। यहां तक कि कुछ देर के लिए Minecraft सर्वर भी डाउन हो गए थे, जो इस खराबी की गंभीरता को दिखा रहा है।

कई कंपनियों के लिए यह आउटेज बड़ा झटका भी साबित हुआ, क्योंकि उनका पूरा वर्क Microsoft के क्लाउड नेटवर्क पर डिपेंड है। इतना ही नहीं टेक वेबसाइट TechRadar ने बताया कि Azure के इस आउटेज का असर ग्लोबल लेवल पर देखा गया है और कई बिजनेस घंटों तक ठप रहे।

यह भी पढ़ें- कैसे सिर्फ तीन टेक दिग्गज कंपनियां हिला सकती है पूरा इंटरनेट? एक्सपर्ट्स भी टेंशन में
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66278