deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया थामा, स्त्री से बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी फिल्म_deltin51

LHC0088 2025-9-27 03:14:59 views 1260

  थामा का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज (फोटो-इंस्टा)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फैंस को दीवाली पर \“थामा\“ का तोहफा मिलने वाला है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
लॉन्च के दौरान श्रद्धा कपूर भी आईं नजर

आज मूवी का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। थामा मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का अगला चैप्टर है। इसमें स्त्री, मुंज्या, भेड़िया और स्त्री 2 शामिल हैं। थामा रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का अनूठा मिश्रण है। थामा इस साल की सबसे बड़ी और सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक है। थामा का ट्रेलर आज बांद्रा फोर्ट में स्त्री यानी श्रद्धा कपूर ने रिलीज कर दिया है। इस अवसर पर फैंस को सरप्राइज देते हुए दिनेश विजन और श्रद्धा ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो (LOGO) भी जारी किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



  

ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “हमारी लोककथाओं की एक भूली-बिसरी कहानी, #थामा इस दिवाली पर मुख्य आकर्षण बन रही है। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स प्रस्तुत करता है एक खूनी प्रेम कहानी, जिसका निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने किया है और निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। 21 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।



  
क्या है ट्रेलर में नया?

थामा में आयुष्मान खुराना एक आम इंसान हैं,जिनकी मुलाक़ात कुछ अप्रत्याशित घटनाओं के चलते नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होती है, जो एक बेताल है और मानवता के खिलाफ जाने की अपनी योजना के चलते 1000 साल की सजा काट चुका है। आयुष्मान ख़ुद भी एक बेताल बन जाते हैं और अब उन्हें रश्मिका मंदाना की मदद से इस नई जीवनशैली में ढलना होगा। हालांकि, यह बदलाव ज़्यादा मुश्किल नहीं है, क्योंकि आयुष्मान को इसके साथ ही नई शक्तियां भी मिलती हैं जिससे वो खुश होते हैं।


पिता के किरदार में नजर आएंगे परेश रावल

थामा में आयुष्मान खुराना को आलोक के किरदार में देखा जा सकेगा। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी यक्षसन - अंधेरे के बादशाह की भूमिका निभाएंगे। पोस्टर में, वह लंबे बालों में नजर आ रहे थे। टीजर में भी उनका यही अवतार देखने को मिला। उनकी कॉमिक टाइमिंग किलर है। वहीं श्री राम बजाज गोयल के रूप में परेश रावल नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- \“परसों दरवाजे बंद रखना\“, अकेले नहीं इस बार Thamma के साथ लौटकर आ रही है Stree मेकर्स का \“थमाकेदार\“ सरप्राइज
















  

Mike Hesson, Mike Hesson statement, Asia Cup 2025, Asia Cup, Asia Cup bayanbaji, Asia Cup news, India vs Pakistan, India vs Pakistan Final, Ind vs Pak, Asia Cup 2025 Final, Dubai International Cricket Stadium, Dubai, asia cup winner, asia cup winner list, asia cup record, India vs Pakistan match, India vs Pakistan match live, Ind vs Pak head to head, Ind vs Pak live, Ind vs Pak live streaming, एशिया कप 2025, माइक हेसन, भारत बनाम पाकिस्‍तान, एशिया कप विजेता टीम   

View this post on Instagram































A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

कब रिलीज होगी थामा?

थामा आधिकारिक तौर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिससे प्रशंसकों को इस दिवाली जश्न मनाने का एक और कारण मिल गया है। थामा में पहली बार रश्मिका और आयुष्मान को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।



यह भी पढ़ें- Thamma Trailer: ट्रेलर रिलीज से पहले \“थामा-स्त्री\“ ने फैंस को किया सरप्राइज, 24 घंटे बाद मिलेगी गुड न्यूज

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68908