deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Raj Babbar की हीरोइन का ये कैसा हो गया हाल? 62 साल की उम्र में सॉलिड फिट है ये पुरानी एक्ट्रेस

cy520520 6 day(s) ago views 714

  

कहां गुम हैं यह अभिनेत्री (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने अपने दौर में बड़े पर्दे से लेकर फैंस के दिलों तक राज किया है। ऐसी ही एक अभिनेत्री अनीता राज (Anita Raj) रहीं, जो फिल्मों में कमाल की एक्टिंग और अपनी ब्यूटी को लेकर काफी जानी जाती थीं। राज बब्बर (Raj Babbar) संग फिल्म प्रेम गीत से लोकप्रियता हासिल करने वाली अनीता आज के समय में गुमनाम हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लेकिन 62 साल की उम्र में उन्होंने जिस तरह से खुद को फिट रखा है, उसके सामने अन्य बी टाउन हसीनाएं फीकी पड़ जाएंगी।आइए एक नजर अनीता राज की लेटेस्ट तस्वीरों की तरफ डालते हैं।  
कब कैसी दिखती हैं अनीता राज?

अभिनेता राज बब्बर संग प्रेम गीत में अनीता राज का एक गाना दिखाया गया था, जिसके बोल थे- होठों से छूलो तुम... (Hothon Se Chhulo Tum)। इस गीत के दम पर अनीता को रातोंरात शोहरत हासिल हुई और देखते ही देखते वह 80 के दशक की मशहूर अदाकाराओं की सूची में शुमार हो गई हैं।

  

यह भी पढ़ें- काम के लिए दर-दर भटक रही \“दामिनी\“, सालों बाद बॉलीवुड में वापस आईं मीनाक्षी शेषाद्रि!

आज के समय में अनीता फिल्मी दुनिया से दूर अपने परिवार संग वक्त बिताती हैं। साथ ही वही छोटे पर्दे पर एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं। इतना ही नहीं अनीता राज ने अब फिटनेस पर अधिक फोकस करना शुरू कर दिया है।

  

जिसका अंदाजा आप अभिनेत्री के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। बदलते समय के साथ-साथ अनीता राज लुक भी पूरी तरह से बदल गया है।

  

फोटोज देखकर एक पल के लिए आप उन्हें पहचान पाने में दिक्कत का सामना करेंगे। बता दें कि 1986 में अनीता राज ने सुनील हिंगोरानी के साथ शादी रचा ली थी। इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम शिवम है।  
अनीत राज की फिल्में-

1982 में आई फिल्म मेंहदी रंग लाएगी से अनीता राज ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इसके बाद वह कई मशहूर फिल्मों में नजर आईं, जिनमें से कुछ चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-  


  • प्रेम तपस्या

  • लैला

  • नौकर बीवी का

  • फैसला मैं करूंगी

  • जान की बाजी

  • प्रेम गीत

  • खतरनाक  

  • अधर्म


मालूम हो कि 1994 में आई घर की इज्जत फिल्म अनीता राज की हिंदी सिनेमा में आखिरी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

यह भी पढ़ें- Purana Mandir की \“सुमन\“ का बदल गया पूरा लुक, 41 साल बाद ऐसी दिखती है 80s की ये बोल्ड ब्यूटीफुल हसीना
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67942