deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

VIDEO: हम नमकहराम नहीं हैं... Owaisi ने बिहार में चली नई चाल, 30 हजार मुस्लिम वोटरों वाले मुंगेर में बिछाई बिसात

cy520520 6 day(s) ago views 614

  

Asaduddin Owaisi Bihar Rally: असदुद्दीन आवैसी पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन के समर्थन में मुंगेर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।



जागरण संवाददाता, मुंगेर। Asaduddin Owaisi Bihar Rally असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुसलमान कौम नमकहराम नहीं है। यह बस बराबरी की हकदारी चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास जैसी बड़ी-बड़ी बात बोलते हैं। लेकिन उनके नेता हमे नमकहराम कहते हैं। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि हम महागठबंधन से कुछ सीटें मांग रहे थे। उनलोंगों ने नहीं दिया। अब गिरेबान झांक रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लालू प्रसाद को अपने बेटे तेजस्वी यादव की चिंता

ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार को राजगीर की चिंता है तो लालू प्रसाद को अपने बेटे की। मुसलमान अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं। दशकों से मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल सत्ता हासिल करने के लिए किया गया, लेकिन बदले में इस समुदाय को सिर्फ उपेक्षा मिली। उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी, मुसलमानों को अब अपना हक खुद लेना होगा।

मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर भागे रहे सत्ता का सुख

राजद और एनडीए पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि लालू का 15 साल जंगलराज पार्ट-1 था, जबकि मौजूदा एनडीए सरकार जंगलराज पार्ट-2 है। दोनों ने मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर सिर्फ सत्ता का सुख भोगा। भाजपा ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया। यह है प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ की हकीकत।

17 प्रतिशत मुसलमान को कब बनाएंगे बिहार का मुख्यमंत्री

महागठबंधन और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तीन फीसदी वाला उपमुख्यमंत्री बनने का दावा कर सकता है, लेकिन 17 फीसदी वाला मुख्यमंत्री बनने का सपना क्यों नहीं देख सकता? 17 फीसदी वाले मुसलमान अपने ही वोट से किसी और को मुख्यमंत्री बना सकते हैं तो खुद क्यों नहीं बन सकते।

मोनाजिर हसन के लिए किया मुस्लिम वोटरों को गोलबंद

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार परवान पर है। मंगलवार को इस कड़ी में एआइएमआइएम पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहली बार मुंगेर पहुंचे। यहां एआइएमआइएम ने इस बार चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन को टिकट दिया है। ऐसे में मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए आवैसी यहां जनसभा कर महागठबंधन के वोट बैंक में सेंधमारी करने की जुगत बिठा रहे हैं। सदर प्रखंड स्थित चरवाहा विद्यालय में जनसभा में ओवैसी वोटरों को साध रहे हैं।  


\“नमकहराम नहीं है मुसलमान कौम\“ असदुद्दीन आवैसी ने बिहार के मुंगेर में \“एम-वाय\“ समीकरण में सेंध और मुस्लिम वोटरों को गोलबंद कर पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन के लिए इस तरह बिछाई बिसात #BiharElections #AsaduddinOwaisi @JagranNews https://t.co/yemjyoV5B1 pic.twitter.com/oKEhzgRN0C — Alok Shahi (@alokshahi5) October 28, 2025


पहली बार मुंगेर पहुंचे आवैसी ने अपनी पार्टी एआइएमआइएम के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रहे मोनाजिर हसन के लिए वोट मांगा। मोनाजिर हसन इससे पहले जदयू और राजद पार्टी के साथ रहकर कुल 4 बार विधायक रह चुके हैं। जदयू ने उन्हें नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी बनाया। इस बार आवैसी मोनाजिर हसन के लिए जीत की बिसात बिछाने पहुंचे हैं। ताकि राजद के एम-वाय समीकरण को बिगाड़कर वे अपनी पार्टी AIMIM को जीत दिला सकें।  

ओवैसी की पार्टी से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे मोनाजिर के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। बिहार निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 404 मतदान केंद्रो में 176751 पुरुष मतदाता, 156711 महिला मतदाता तथा 18 थर्ड जेंडर सहित कुल 333480 मतदाता हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66488
Random