34 लोगों के यहां पकड़ी 76 किलोवाट की बिजली चोरी, एफआइआर।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ऊर्जा निगम का नगरीय डिविजन में बिजली चोरी रोकने का सघन छापेमारी अभियान जारी है। शुक्रवार को टीम ने सब्जी मंडी प्रथम बिजलीघर क्षेत्र में छापेमारी कर 34 बिजली चोरो पर शिकंजा कसा। इन पर एफआइआर दर्ज कराकर 33.87 लाख रुपये अधिभार भी लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देश पर हाइलाइन लास वाले इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सब्जी मंडी-प्रथम बिजलीघर के भूड़ फीडर से जुड़े विश्राम वाली गली, अल्लाहगढ़ी, बाल्मीकि बस्ती आदि क्षेत्रों में बिजलेंस टीम और पुलिस बल लेकर पहुंचे।Pakistan India ceasefire,Operation Sindoor,Donald Trump Pakistan,Shabaz Sharif,Syed Asim Munir,US mediation,India Pakistan relations,Pakistan US relations,Kashmir conflict,Ceasefire agreement
छापेमारी में नवीन, राजकुमार, राजेश कुमार, कैलाश कुमार, रहीश, नसीम बनो, विपिन कुमार बाल्मीकि, वेदप्रकाश, राकेश कुमार, विशंबर सहित 34 व्यक्तियों के यहां 76 किलोवाट की बिजली चाेरी मिली। इन सभी पर एफआइआर कराई गई।
बिजली चोरी के सापेक्ष 33.87 लाख रुपये का अधिभार लगाया है। छापेमारी अभियान में गाजियाबाद के तीन, हापुड़ का एक, बुलंदशहर का एक प्रवर्तन दल शामिल रहा। डिविजन के तीन एसडीओ, तीन सहायक अभियंता मीटर, पांच अवर अभियंता, तीन टीजी-2 सहित लाइनमैन सहित 60 विद्युतकर्मी एवं पुलिसकर्मी भी साथ रहे।
 |