पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब गुरुवार देर रात डेरा इस्माइल खान जिले में हुई जब एक वाहन के ब्रेक फेल हो गए। इसके कारण वाहन एक गड्ढे में जा गिरा। यह वाहन झोब जिले से डेरा इस्माइल खान जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सात शवों को बरामद किया गया है। इसमें पांच महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। वहीं, इस हादसे में घायल तीन लोगों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)KL Rahul, Sai Sudarshan, Team India A, Australia A, IND A vs AUS A, IND vs AUS
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जफर एक्सप्रेस को फिर बनाया गया निशाना, महिलाओं-बच्चों समेत करीब दर्जनभर लोग घायल
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों के दुरुपयोग का हिंदुओं पर सबसे अधिक प्रभाव, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
 |