तीन युवकों ने पड़ोसी युवती के साथ दुष्कर्म किया।
जागरण संवाददाता, उरई। उरई में इंसानियत शर्मसार हुई है। पड़ोसियों ने हैवानियत की। तीन युवकों ने घर आई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी। डर की वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आटा थाने के एक गांव में पड़ोस की युवती को घर के अंदर मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उससे तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। होश में आई युवती को आरोपितों ने वीडियो दिखाया और धमकी दी कि किसी को बताया तो यह फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम कर देंगे। डर के कारण युवती ने घर में कुछ नहीं बताया। इसी तरह करीब डेढ़ साल से युवती का पड़ोसी युवक शारीरिक शोषण करता रहा।
mandi-general,snr ,forced blessings extortion,Kinnar Akhada action,Sadhvi Shobha Thakur,Himachal Pradesh news,illegal money recovery,voluntary alms,complaint against extortion,social worker initiatives,snr,stop forced alms,Himachal Pradesh news
पांच दिन पहले युवती दिल्ली से आकर आरोपित के घर गई थी। वहां उसने वीडियो मांगा तो आरोपितों ने बदनाम करने की धमकी दी इससे क्षुब्ध होकर युवती ने अपने घर में फंदा लगा कर जान देने का प्रयास किया लेकिन स्वजन के देख लेने पर उसे बचा लिया गया। घटना की पूरी जानकारी होने पर युवती के पिता ने आटा थाने में तहरीर देकर तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म व चार सहयोग करने वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
थाना के एक गांव निवासी एक महिला ने गुरुवार की रात में पुलिस को बताया कि 29 फरवरी 2024 को उसकी पुत्री पड़ोसी समीर के घर गई थी। वहां मौजूद समीर व उसका साथी कल्लू, मन्नू ने युवती को मिठाई में नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके बेहोश होने पर उसके साथ तीनों ने शारीरिक शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया।
पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर समीर, कल्लू व मन्नू पर दुष्कर्म और दिलशाद, रेशमा, शाहीन व भूरा पर सहयोग करने व धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
 |