अमृत भारत एक्सप्रेस की आधुनिक सुविधाओं ने बढ़ाया आकर्षण, छपरा से संचालन की मांग हुई तेज_deltin51

Chikheang 2025-9-26 19:06:38 views 1259
  छपरा से संचालन की मांग हुई तेज





जाकिर अली,छपरा। भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी पहल अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिए किफायती किराए और आधुनिक सुविधाओं का नया विकल्प बनकर उभरी है। वर्तमान में देशभर में 11 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही हैं। अब छपरा के लोग भी इस सुविधा से जुड़ने की मांग उठा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नगर निगम वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह, गृहणी मधुलिका सिंह, युवा सतेन्द्र कुमार कनौजिया और अब्दुल बदुद सहित समाज के कई गण्यमान्य शख्सियतों ने अमृत भारत ट्रेन के संचालन की मांग की है जिसमें डा. अश्वनी कुमार, डा. अमरेश कुमार सिंह, डा. दिनेश कुमार चौहान, डा. संदीप कुमार सिंह, डा. संदीप यादव, डा. आलोक कुमार, शिक्षक परवेज़ आलम, जदयू नेता आसिफ खान ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन छपरा स्टेशन से भी किया जाए, जिससे सारण एवं आसपास के यात्रियों को आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिल सके।



अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। कवच सिस्टम, सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम जैसी तकनीकें आपात स्थितियों में तुरंत ब्रेक लगाने में मदद करती हैं। गैर-वातानुकूलित कोचों में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया है। सील्ड गैंगवे, वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी टॉकबैक यूनिट तथा बाहरी आपातकालीन लाइट्स जैसी व्यवस्थाएं सुरक्षा को नई ऊंचाई देती हैं।Trump tariff impact,Indian Pharma Sector,branded drugs tariff,generic drugs export,Nifty Pharma Index,Sun Pharma stock,Dr Reddys US sales,pharmaceutical companies,US drug manufacturing,import duty   



यात्रियों की सहूलियत के लिए फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल और बॉटल होल्डर, आरामदायक सीटें व बर्थ, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, पैंट्रीकार और फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रसाधनों में इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम लगे हैं। दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रसाधन की व्यवस्था की गई है।

अमृत भारत ट्रेन में सफर अन्य ट्रेनों के बनिस्पत 15 प्रतिशत ज्यादा है लेकिन यात्रा के दौरान ट्रेन में मिलने वाली सुविधा और सुरक्षा जनता के लिए बेहद किफायती बना देती है।



छपरा की आम जनता का कहना है कि यह ट्रेन सारण के मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए क्रांतिकारी परिवहन साधन सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि छपरा स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से पूरे जिले में रेल यात्रा का नया अध्याय शुरू होगा। रेल की कार्यशैली और व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है तो यह सारण प्रमंडल में दिखना भी चाहिए और अमृत भारत ट्रेन से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नही है क्योंकि इसमें गरीब जनता के लिए किफायत और मध्यम वर्ग के लिए सुरक्षा दोनों विशेषता विद्यमान है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com