deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सांप के साथ करतब दिखाना पड़ा भारी, कोबरा के काटने से युवक की मौत_deltin51

Chikheang 2025-9-26 18:06:18 views 1232

  सांप के साथ करतब दिखाना पड़ा भारी(फोटो- सोशल मीडिया)





जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के बलांगीर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सांप पकड़ने में माहिर एक शख्स की कोबरा के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब वह गांव के लोगों के सामने सांप के साथ प्रदर्शन कर रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मामला सिंधेकला पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साहुपड़ा गांव का है। मृतक की पहचान संतोष चांद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, संतोष गांव में सांप पकड़ने के लिए मशहूर थे। अक्सर लोग जब घरों या खेतों में सांप देखते, तो उन्हें बुलाते थे।



गुरुवार शाम भी गांव के एक घर में कोबरा दिखने पर संतोष को बुलाया गया। उन्होंने बड़ी आसानी से कोबरा को पकड़ लिया और उसे गांव के चौक में ले आए। वहां मौजूद भीड़ को दिखाने के लिए वह सांप के साथ करतब करने लगे। तभी अचानक कोबरा ने हमला कर उनकी जीभ पर काट लिया।
अस्पताल में तोड़ा दम

जहर फैलते ही संतोष की हालत बिगड़ने लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। ग्रामीण उन्हें गंभीर हालत में तुरंत भवानीपाटना अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों के भरसक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।karnal-state,Haryana old age pension,Manohar Lal Khattar,Deen Dayal Ladli Lakshmi Yojana,Haryana government schemes,Karnal event,TB patients support,Nikshay Mitra,Bhupinder Singh Hooda,Haryana politics,Central Minister Manohar Lal,Haryana old age pension,Manohar Lal Khattar,Deen Dayal Ladli Lakshmi Yojana,Haryana government schemes,Karnal event,TB patients support,Nikshay Mitra,Bhupinder Singh Hooda,Haryana politics,Haryana pension scheme,Haryana news   


गांव में शोक की लहर

संतोष की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि संतोष निडर और बहादुर थे। वह बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद के लिए सामने आते थे। उनकी मौत से गांव के लोग सदमे में हैं।
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

इस घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने लोगों को आगाह किया है। कोबरा और अन्य विषैले सांप बहुत ही खतरनाक और अप्रत्याशित होते हैं। इनके साथ किसी भी तरह का प्रदर्शन या खेल करना जानलेवा साबित हो सकता है।



विशेषज्ञों ने अपील की है कि सांप दिखने पर तुरंत वन विभाग या प्रशिक्षित टीम को सूचना दें। खुद से उन्हें पकड़ने या मनोरंजन का साधन बनाने की कोशिश न करें।यह दर्दनाक हादसा एक बड़ी चेतावनी है कि सांपों से खेलना और उन्हें दिखावे का जरिया बनाना कभी भी जान पर भारी पड़ सकता है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74463