deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हाथ पर लिखे शिक्षिकाओं के नाम और छत से लगाई छ ...

JohnnTheRasta 2025-9-22 09:05:30 views 1269

संवाद सहयोगी, जागरण। कांठ। मंदबुद्धि बताकर शिक्षकों ने छात्रा के साथ मारपीट की। कई दिन से चल रहे घटनाक्रम पर जब हदें पार हो गईं तो छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। खुदकुशी का प्रयास करते हुए छत से छलांग लगा दी जिससे उसकी हालत गंभीर है। बेटी की इस स्थिति पर पिता थाने पहुंचे। बताया कि कॉलेज प्रबंधक, तीन महिला शिक्षिकाओं ने बेटी को मंदबुद्धि बताकर मारपीट की।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें




आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके बाद बेटी ने यह कदम उठा लिया। शिकायती पत्र पर पुलिस ने शनिवार को पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक पुरुषोत्तम, शिक्षिका सोनिया, अरुणिया और शिखा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। छात्रा ने पेन से तीनों शिक्षिकाओं का नाम हाथ पर भी लिख रखा है।



स्वजन के शिकायती पत्र पर कॉलेज प्रबंधक व तीन शिक्षिकाओं पर प्राथमिकी दर्ज

बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली किशोरी कांठ के पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। तीन दिन पहले छात्रा जब स्कूल में पहुंची तो तीन शिक्षिकाओं द्वारा कराई जा रही पढ़ाई समझ नहीं आने की शिकायत प्रबंधक पुरुषोत्तम से की थी।

प्रबंधक ने छात्रा से कहा कि मैं बच्चों की बात नहीं सुनता। यह शिक्षिकाओं को मिली तो तीनों ने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। परेशान होकर छात्रा शुक्रवार को प्रबंधक के पास पहुंची और तीनों शिक्षिकाओं की शिकायत की, लेकिन प्रबंधक ने शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया और छात्रा को अपने कार्यालय से वापस भेज दिया।


कांठ के पब्लिक इंटर कॉलेज का मामला, नौंवी में पढ़ती है छात्रा

तीनों शिक्षिकाओं ने छात्रा को पूरे स्कूल के छात्र-छात्राओं के सामने मारपीट करते हुए मंदबुद्धि कहते संबोधित किया। इसी बात से छात्रा आहत हो गई और घर पहुृंची। स्वजन को छात्रा ने मामले की जानकारी दी। करीब रात आठ बजे छात्रा घर की छत पर पहुंची और छलांग लगा दी।

छत से छलांग लगाने से पहले हाथ पर लिखे नाम

छात्रा ने छलांग लगाने से पहले अपने हाथ पर शिक्षिका सोनिया, अरुणिया और शिखा का नाम लिखा। छत से छलांग लगाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन ने छात्रा को बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रकरण में कालेज प्रबंधक का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, मगर जवाब नहीं मिला।



  शिकायती पत्र के आधार पर कॉलेज प्रबंधक, तीन शिक्षिकाओं समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात
like (0)
JohnnTheRastaGetting Started

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

JohnnTheRasta

He hasn't introduced himself yet.

1

Threads

0

Posts

7

Credits

Getting Started

Credits
7