जुबीन गर्ग की मौत पर भावुक हुए आमिर खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। असम और बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 19 सितंबर को गायक का अचानक निधन हो गया था। उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। फैंस के अलावा सेलिब्रिटीज भी गायक के निधन पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। हाल ही में, जुबीन गर्ग के निधन पर आमिर खान ने रिएक्शन दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जुबीन गर्ग के निधन को एक हफ्ता बीत गया है लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी भी उनके जाने का सदमा बरकरार है। अनु मलिक से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तक कई सितारों ने गायक की मौत पर शोक व्यक्त किया। अब आमिर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
आमिर खान ने जुबीन को दी श्रद्धांजलि
आमिर खान की तरफ से उनके प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस पेज पर एख पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें जुबीन के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है। पोस्ट में कहा गया है, “ज़ुबीन गर्ग के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वह एक महान कलाकार थे, उनकी आवाज लाखों लोगों को छूती थी और उनका संगीत कई पीढ़ियों को प्रभावित करता रहा। कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा अद्वितीय रहेगा। हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। टीम AKP।“
Shardiya Navratri 2025, Shardiya Navratri 2025 day 4, Shardiya Navratri 2025 puja rituals, Shardiya Navratri 2025 puja vidhi, maa parvati ke 108 naam, मां कूष्मांडा पूजा,मां पार्वती 108 नाम,नवरात्र चौथा दिन,देवी कूष्मांडा आराधना,शारदीय नवरात्र महत्व,मां पार्वती स्तुति,कूष्मांडा देवी मंत्र,Shardiya Navratri
यह भी पढ़ें- आप जैसा कोई नहीं... Zubeen Garg की मौत से सदमे में कंगना रनौत, 6 दिन बाद किया ये पोस्ट
कैसे हुई जुबीन गर्ग की मौत?
जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान लाइफ जैकेट न पहनने के चलते हुई और उनकी पत्नी ने दावा किया है कि गायक को स्कूबा डाइविंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। शुक्रवार को उनका निधन हुआ था और मंगलवार को गुवाहाटी में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके चाहने वालों की भीड़ गुवाहाटी में उमड़ पड़ी थी। \“या अली\“ गाने से मशहूर हुए जुबीन के निधन से उनके परिवार, सेलेब्स और फैंस को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म Roi Roi Binale पर पत्नी ने दिया अपडेट, कहा- \“एक खालीपन तो...\“
 |