deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

आंधी में ही उड़ गई महिला, क्रॉसिंग पर गिरते ही आई तेज रफ्तार कार; फिर...

Chikheang 2025-10-23 00:38:28 views 382

  

क्रॉसिंग पर गिरते ही आई तेज रफ्तार कार (स्क्रीनग्रैप @accuweather)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के वेलिंगटन का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला व्यस्त सड़के फुटपाथ पर चल रही थी। तभी हवा के तेज झोंके में महिला के पैर उठने लगे। आंधी ने महिला को क्रॉसिंग के पास धकेल दिया। गनीमत रही कि सामने से आ रही दो कारों ने ब्रेक लगा लिया। वरना महिला कार के नीचे आ जाती। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, यह घटना उस वक्त की है, जब न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में तेज हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा अलर्ट लेवल है। मंगलवार (21 अक्टूबर) को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजे फुटपाथ पर एक महिला चल रही थी। इसी दौरान उस इलाके में 75 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।
सुरक्षित बची महिला

महिला जिस सड़क के फुटपाथ पर चल रही थी वो सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। इस दौरान हवा के झोंकों में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और पैर इधर-उधर पड़ने लगते हैं। तभी महिला हवा की रफ्तार से क्रॉसिंग पर गिर जाती है और उसका बैग उड़ जाता है। तभी दोनों ओर से कार आ जाती है। हालांकि महिला भाग्यशाली रहती है कि कार वाले तुरंत ब्रेक लगा लिए और महिला सुरक्षित बच गई।


Dashcam footage captured the moment a powerful wind gust caused a woman to lose her footing and be blown into the middle of an intersection in New Zealand.

Wind gusts up to 75 mph were recorded in the area, according to the MetService weather agency. Wellington is known as New… pic.twitter.com/Fs9dPQSHLo— AccuWeather (@accuweather) October 21, 2025

यूजर ने की टिप्पणी

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ है, यूजर तरह तरह के टिप्पणी करना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि यह अविश्वसनीय रूप से अशुभ है और उसके बाद अविश्वसनीय रूप से महिला भाग्यशाली है। जबकि दूसरे ने लिखा कि याद रखें हवा से लड़ने का आपका सबसे बड़ा हथियार बैठना या घुटने टेकना है। सतह का क्षेत्रफल कम करने और जमीन के करीब रहने से आपको झोंकों के बीच का पूरा समय मिल जाएगा।
ये तेज हवाएं बहुत तेज थीं...

तीसरे यूजर ने लिखा कि वाह, अच्छा हुआ कि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी रोक दी। मैं लैम्बटन के पार उड़कर एक इमारत से टकरा गया, जबकि मैं कमजोर नहीं हूं। ये तेज हवाएं बहुत तेज थीं। वहीं चौथे यूजर ने लिखा कि वह मेरे बस स्टॉप के बिल्कुल पास है। मैं काफी मजबूत हूं, लेकिन आज सुबह हवा इतनी तेज थी कि मैं तेज हवाओं के बीच हिल नहीं सका। मुझे तेज हवाओं के बीच ही चलना पड़ा।“

यह भी पढ़ें- \“मुझे हमेशा पटाखों से डर लगता\“, लिथुआनियाई महिला ने पहली बार दिवाली पर फोड़ा बम; फिर...
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71537