अधिवक्ता की वेशभूषा में पुराने हाईकोर्ट पहुंची महिला, कैदी को छुड़ाने का प्रयास
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुराने हाईकोर्ट के लाकअप के पास एक महिला अधिवक्ता की वेशभूषा में अपने चार साथियों के साथ पहुंची और धारदार हथियार से लैस थी। महिला ने एक कैदी को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने इसका विरोध किया। इस पर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही की पिटाई कर दी। कोर्ट के आदेश पर सिपाही ने तहरीर दी, जिसके आधार पर वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महानगर रिजर्व पुलिस लाइन निवासी सिपाही प्रदीप भदौरिया ने बताया कि 27 मार्च को सुबह करीब 10:45 बजे चिनहट मल्हौर गौरव कुंज कालोनी निवासी साइमा खान अधिवक्ता की वेशभूषा में लाकअप पर आई। वह चार लोगों के साथ थी और हथियार से लैस थी।
साइमा ने बिना किसी लिखापढ़ी के कैदी को छुड़ाने का दबाव बनाया। जब सिपाही प्रदीप ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें धमकाते हुए वर्दी उतरवाने की बात कही और मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए सिपाही प्रदीप ने खुद को लाकअप में बंद कर लिया। इस दौरान आरोपितों ने लाकअप का चैनल तोड़ने का प्रयास किया।khagaria-politics,Bihar Chunav 2025, Bihar Elections 2025, News About Nitish Kumar, News About Lalu Yadav, Lalu Yadav News, Nitish Kumar News, बिहार चुनाव 2025, बिहार इलेक्शन 2025, बिहार में चुनाव कब है, बिहार में चुनाव कब होगा, बिहार चुनाव डेट, नीतीश कुमार, लालू यादव,Bihar news
घटना की सूचना 112 नंबर पर डायल कर दी गई, जिसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। सिपाही प्रदीप ने बताया कि घटना के समय लाकअप में 72 कैदी बंद थे और आरोपितों की हरकत से गेट क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे कैदियों के भागने का खतरा बन गया था।
उन्होंने दावा किया कि घटना की पूरी फुटेज सीसी कैमरे में कैद है। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि घटना के दिन वजीरगंज थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपितों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीसी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। |