deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Good News: आज से दिल्ली और गुजरात के लिए भागलपुर से खुलेगी 2 स्पेशल ट्रेन, 22 से 25 अक्टूबर तक रोज चलेगी, देखें Time Table

cy520520 2025-10-22 07:06:09 views 577

  

Good News for Train Passengers: दिल्ली और गुजरात के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें 22 से 25 अक्टूबर तक भागलपुर से खुलने वाली हैं।



जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railway News दीपावली के बाद परदेश में काम पर लौटने वाले लोगों के लिए पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। ये स्पेशल ट्रेनें 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भागलपुर से खुलने वाली हैं। भागलपुर से दिल्ली के लिए दोपहर 1:40 बजे और शाम 6:00 बजे दो स्पेशल ट्रेन जाएंगी। इसी के साथ भागलपुर से गुजरात के लिए रात 10:50 बजे स्पेशल ट्रेन जाएगी। 23 अक्टूबर को दिल्ली के लिए शाम 6:00 बजे और गुजरात के लिए रात 10:50 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

24 अक्टूबर को भागलपुर से दिल्ली के लिए शाम 6:00 बजे और गुजरात के लिए रात 10:50 पर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। 25 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे भागलपुर से दिल्ली और गुजरात के लिए रात 10:50 बजे स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी के साथ भागलपुर होकर मालदा से गुजरात के बीच दोपहर 12:20 बजे एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। मालदा से गुजरात के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 03417 है, जिसकी विस्तृत जानकारी पूछताछ केंद्र से ली जा सकती है।

ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी, कम चली स्पेशल ट्रेन

विक्रमशिला, एलटीटी, राजधानी, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, अंग एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की नियमित चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी की स्थिति के बीच पिछले साल की अपेक्षा इस बार छह त्योहार स्पेशल ट्रेनें कम चलाई गई हैं। साल 2024 में 03281/82 भागलपुर-राजगीर, 03423/24 भागलपुर-हरिद्वार, 03425/26 भागलपुर-पुणे, 09027/28 मालदा-बांद्रा, दिल्ली, उधना सहित भागलपुर और इस मार्ग से एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। लेकिन इस बार अब तक अन्य प्रदेशों की छह ही स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जबकि दिल्ली सहित अन्य जगहों की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। मारामारी की स्थिति बनी हुई।

ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बजाय कोच बढ़ाने का निर्णय

दिल्ली से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस सहित विभिन्न जगहों से आने वाली ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। यही स्थिति भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की है। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति है। लंबी वेटिंग है। ट्रेनों में 55 से 82 तक वेटिंग चल रही है। हालांकि वेटिंग की स्थिति बदलती रहती है। इधर, जो स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं उनमें भी यही स्थिति बननी लगी है। हालांकि कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों में कोच बढ़ाने का पूर्व रेलवे ने निर्णय लिया है। दूसरी ओर गंगा स्नान और छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी छठ पूजा में भीड़ को देखते हुए भागलपुर-साहिबगंज और बांका-भागलपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

अभी चल रहीं ये छह स्पेशल ट्रेन

  • उधना-भागलपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 27 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतिदिन ट्रेन संख्या 09081 उधना से 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8:00 बजे भागलपुर पहुंचने का समय है। वहीं, 09082 भागलपुर-उधना अनारक्षित विशेष ट्रेन 28 अक्टूबर तक प्रतिदिन भागलपुर से 10:50 बजे प्रस्थान करने और तीसरे दिन 9:00 बजे उधना पहुंचने का समय है। इस ट्रेन का मार्ग में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 23 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया है।
  • ट्रेन संख्या 03417 मालदा-उधना स्पेशल मालदा से शनिवार को चलती है और उसी दिन 3.35 बजे भागलपुर आती है। अक्टूबर में 11, 18, 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा स्पेशल सोमवार को उधना से चलेगी और दूसरे दिन मंगलवार को यह 10.25 बजे भागलपुर पहुंचने का समय है। उधना से यह ट्रेन अक्टूबर में 14, 21, 28 तारीख और नवंबर में 04 व 11 तारीख को चलेगी। गया, नवादा, किऊल होकर यह ट्रेन चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04064-63 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हर मंगलवार को 11 बजे खुलने और दूसरे दिन बुधवार को तीन बजे भागलपुर पहुंचने का समय है। जबकि भागलपुर से 04063 स्पेशल का बुधवार को चलती है। दिल्ली से यह ट्रेन अक्टूबर में 14, 21, 28 तारीख व नवंबर में 4, 11, 18, 25 तारीख को चलेगी। जबकि भागलपुर से अक्टूबर में 08, 15, 22, 29 तारीख एवं नवंबर में 05, 12, 19 व 26 तारीख को चलेगी।
  • भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 04458/04457) । भागलपुर से ट्रेन संख्या 04457 आनंद विहार के लिए और आनंद विहार से 04458 बनकर भागलपुर के लिए चल रही है। भागलपुर से यह ट्रेन 01 दिसंबर तक और आनंद विहार से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। आनंद विहार से ट्रेन 1.40 बजे और भागलपुर से 9.10 बजे खुलने का समय है।
  • 03435 मालदा टाउन- आनंद विहार पूजा स्पेशल 24 नवंबर तक बीच प्रत्येक सोमवार को चलती है। मालदा टाउन से 9.30 बजे खुलने का समय है। 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन पूजा स्पेशल 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे खुलने का समय है।
  • 03435 मालदा टाउन- आनंद विहार पूजा स्पेशल 24 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 9.30 बजे और भागलपुर से 12.52 बजे खुलने का समय है। 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन पूजा स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे खुलने का समय है।  
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67942