deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Skoda Octavia RS भारत में लॉन्च; 10 एयरबैग, ADAS जैसे हाई-टेक फीचर्स और पावरफुल इंजन से लैस

Chikheang 2025-10-17 17:38:15 views 1139

  

Skoda Octavia RS दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। स्कोडा ने अपनी परफॉर्मेंस सेडान 2025 Skoda Octavia RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्टी और एग्रेसिव सेडान सिर्फ 100 यूनिट्स को ही भारतीय बाजार में लाया गया है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिनों में सभी यूनिट्स बिक गईं। भारत में इसकी डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से शुरू की जाएगी। आइए विस्तार में जानते हैं कि स्कोडा ऑक्टेविया RS को किन खास फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Skoda Octavia RS का एक्सटीरियर

  • 2025 Octavia RS में RS-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे आम Octavia से अलग दिखाते हैं। फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक बटरफ्लाई ग्रिल के साथ RS बैज है, और इसमें डुअल-पॉड मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और V-शेप LED DRLs दिए गए हैं। फ्रंट बम्पर की कट्स से भी सेडान का स्पोर्टी लुक और बढ़ जाता है।
  • इसकी सिल्हूट लाइन क्लीन और स्ट्रीमलाइन है और यह रेगुलर Octavia से लोअर सिटिंग पर बैठती है। इसके 19-इंच एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ परफेक्ट मैच करते हैं। रियर में रैपअराउंड LED टेललाइट्स और ग्लॉस-ब्लैक लिप स्पॉइलर से इसे और एग्रेसिव लुक मिलता है।
  • इंडिया-स्पेस मॉडल में 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है, जो Mamba Green, Magic Black, Candy White, Race Blue, Velvet Red है।

Skoda Octavia RS का इंटीरियर और फीचर्स

  • इंस्टेंट स्पोर्टी फील के लिए केबिन में ऑल-ब्लैक थीम और रेड अकसेंट्स हैं। RS स्पेशल स्टियरिंग व्हील, मेटालिक पैडल्स और सुपर-स्पोर्ट सीट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। इसमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर Canton साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स (हीटिंग, मेमोरी और मसाज फंक्शन के साथ), हीटेड ORVMs, 15W वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर (कूलिंग पैड के साथ) और जेस्चर-कंट्रोल पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग्स, 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS with EBD, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, ऑटो पार्क असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें ADAS भी दिया गया है।

Skoda Octavia RS का इंजन
स्पेसिफिकेशन
  डिटेल्स
   
   
   इंजन
   2-लीटर टर्बो-पेट्रोल
   
   
   पावर
   265 PS
   
   
   टॉर्क
   370 Nm
   
   
   ट्रांसमिशन
   7-स्पीड DCT (Dual Clutch)
   
   
   ड्राइवट्रेन
   फ्रंट-व्हील ड्राइव
   
   
   0-100 km/h
   6.4 सेकंड
   
   
   टॉप स्पीड
   250 km/h (लिमिटेड)
   

इसमें रिकैलिब्रेटेड सस्पेंशन और स्टियरिंग दी गई है जिससे हैंडलिंग और एगिलिटी बढ़ जाती है। अपग्रेडेड ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी इसे कॉर्नर्स में बेहतर ग्रिप और एक्सिट स्पीड देता है।
Skoda Octavia RS की कीमत

भारत में Skoda Octavia RS को 49.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला, Mercedes-Benz A Class Limousine, BMW 2 Series Gran Coupe, और Audi A4 जैसी जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71267