जागरण संवाददाता, कानपुर। दीपावली पर दिल्ली से कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई, रायबरेली सहित अन्य जिलों की तरफ आने वाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। वहीं, परिवहन निगम की एसी जनरथ बसें भी पर्याप्त संख्या में न होने से लोगों को परिवहन सुविधा पाने में परेशानी हो सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि कानपुर रीजन के विकास नगर डिपो से 45 और किदवई नगर डिपो से 15 सहित कुल 60 में से 45 एसी जनरथ बसों के रूट आवंटित कर दिए गए हैं। शेष 15 बसें मरम्मत के लिए वर्कशाप में खड़ी हैं। उनका भी जल्द संचालन शुरू कराया जाएगा लेकिन उनका संचालन मुश्किल लग रहा है।
विकास नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट ने बताया कि दीपावली पर दिल्ली सहित अन्य सर्वाधिक मांग वाले रूट पर एसी जनरथ बसों को रूट आवंटित कर चालक व परिचालक की ड्यूटी तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि देवरिया, गोरखपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार व काठगोदाम, झांसी, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज रूट पर यात्रियों को जनरथ बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। |