शिमला में लाखों की नकदी एवं ज्वलेरी चुराकर नौकर दंपति फरार
जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla news, राजधानी शिमला के ढली क्षेत्र में लाखों रुपये की नकदी एवं ज्वेलरी की चोरी का मामला आया है। नवरात्र में परिवार को रात को एक घर में माता के जागरण में गया था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर घर से नौकर दंपती ने चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस बारे में पीड़ित परिवार की ओर से ढली थाना में शिकायत दी गई है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब दोनों की तलाश की जा रही है।
नौ महीने पहले रखे थे काम पर
नौकर दंपती को 9 महीने पहले घर में काम पर रखा था। उन्होंने उसी घर को निशाना बनाया और मौका पाकर तीन लाख रुपये से अधिक का सामान नकदी सहित चुरा ले गए, इसमें ज्वेलरी भी शामिल है।
नेपाल मूल के हैं पति-पत्नी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर फरार दंपती की तलाश शुरू कर दी है। यह शिकायत 42 वर्षीय विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय दया राम, निवासी गांव नोहा, डाकघर डब्लू, तहसील जुंगा, जिला शिमला के बयान पर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि नेपाल मूल का दंपती प्रकाश और उसकी पत्नी निर्मला उसके घर में काम कर रहे थे।
saharsa-general,Saharsa news,school sanitation,unpaid cleaning staff,Bihar school conditions,housekeeping agency,Nawhatta schools,education department,toilet cleaning,school hygiene,teacher statement ,Bihar news
अंदर से बंद था दंपती का दरवाजा
23 सितंबर की रात वह अपने परिवार के साथ मां के जागरण में गौड़ा गया था और करीब रात एक बजे घर लौट आया। उस समय सब कुछ सामान्य था और परिवार ने घर में आराम किया। अगली सुबह करीब 7:30 बजे जब उसने नेपाली दंपती के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। प्रकाश के मोबाइल पर फोन करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे उसे शक हुआ।
यह भी पढ़ें- Himachal: कंपनी ने नहीं दिया 11 करोड़ रुपये का बिजली बिल, अब 3 पूर्व इंजीनियरों व निदेशकों पर विजिलेंस में FIR
पत्नी का मंगलसूत्र भी चुरा ले गए शातिर
इसके बाद जब घर की अलमारी की जांच की गई तो पाया गया कि उसका ताला तोड़कर करीब 90 हजार रुपये नकद, 17 ग्राम सोने की चेन और उसकी पत्नी का मंगलसूत्र (जिसकी चेन सोने की नहीं थी) चोरी हो चुका था। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग तीन लाख पंद्रह हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार नेपाली दंपती की तलाश तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal: सास के शव से लिपटकर रोते हुए बहू ने भी त्याग दिए प्राण, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार |