deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Flipkart-Amazon सेल में कहीं नकली फोन तो नहीं मिल गया? अभी इस तरह चेक करें

LHC0088 2025-9-26 00:06:39 views 1014

  Flipkart-Amazon सेल में कहीं नकली फोन तो नहीं मिल गया? अभी इस तरह चेक करें





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस वक्त साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है। सेल में सबसे बेहतरीन डील्स स्मार्टफोन्स पर देखने को मिल रही हैं। बहुत से लोगों ने तो डिवाइस ऑर्डर भी कर दिए हैं। हालांकि त्योहारी ऑफर जहां बड़ी बचत का वादा करते हैं, वहीं पिछली सेल के दौरान नकली, इस्तेमाल किए हुए या यहां तक कि काम न करने वाले स्मार्टफोन मिलने की भी खबरें सामने आई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पहले भी बहुत से यूजर्स ने नकली डिवाइस या ऐसे मोबाइल मिलने की सूचना दी है जो अनबॉक्सिंग के तुरंत बाद काम करना ही बंद कर देते हैं। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए आप दूरसंचार विभाग यानी DoT ने संचार साथी पोर्टल के जरिए स्मार्टफोन की ऑथेंटिसिटी वेरीफाई कर सकते हैं जिसका तरीका काफी आसान है।

hamirpur-common-man-issues,Himachal Pradesh Hamirpur News, Daughter in Law Death,Mother in Law Death Hamirpur, सास बहू की मौत, Saas Bahu Ki Maut, Hamirpur tragic incident, Hamirpur HP News, Himachal Pradesh death news, Daughter in Law death after Mother, Hamirpur family tragedy, Himachal Pradesh Hamirpur news, Mother-in-law and Daughter bond, ,Himachal Pradesh news
आपका स्मार्टफोन असली है या नकली कैसे पता करें?

दरअसल हर मोबाइल फोन के लिए एक खास 15-डिजिट का IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर होता है। इसकी मदद से आप संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल करके नंबर कन्फर्म कर सकते हैं कि आपका फोन असली है या कहीं फर्जी तो नहीं है। चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं...

  • सबसे पहले तो संचार साथी के पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर \“Citizen Centric Services\“ पर क्लिक करें।
  • यहां अब आपको \“Know Your Mobile (KYM)/IMEI Verification\“ वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद OTP प्राप्त करने के लिए कैप्चा और अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद अब आगे बढ़ने के लिए OTP सबमिट कर दें।
  • इधर अब स्मार्टफोन का 15 डिजिट का IMEI नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • प्रोसेस पूरा होने पर डिवाइस की कंडीशन, ब्रांड, मॉडल, मैन्युफैक्चरर जैसी जानकारी दिखाई देगी।


इसके अलावा आप चाहें तो डिवाइस की ऑथेंटिसिटी वेरीफाई करने के लिए Google Play Store और Apple App Store से संचार साथी मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। फोन का IMEI नंबर देखने के लिए आपको अपने डिवाइस में *#06# डायल करना होगा।



यह भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ...Flipkart पर कैंसिल हुए सस्ते iPhone वाले ऑर्डर, X पर यूजर्स ने शेयर किया दर्द!
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69511