शाह रुख खान और समीर वानखेडे़ विवाद (फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ने वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। उनकी इस सीरीज में एक सीन दिखाया है, जिसमें आर्यन से जुडे़ ड्रग्स केस के एनसीबी के जांच ऑफिसर रहे समीर वानखेडे़ के हमशक्ल को दिखाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद से समीर का नाम फिर से चर्चा में आ गया है। अब इस मामले को लेकर समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खबर है कि उन्होंने आर्यन के माता-पिता शाह रुख खान और गौरी खान के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कराई है। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।
शाह रुख खान के खिलाफ केस दर्ज
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने समीर वानखेड़े द्वारा शाह रुख खान और गौरी खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट याचिका दायर कराने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक- एनीसीबी मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक रहे समीर वानखेड़े ने फिल्म अभिनेता शाह रुख खान और उनकी पत्नी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ याचिका दायर कराई है।
jammu-state,Jammu road accident,Ragura accident,speeding bus accident,couple killed in accident,Batral hospital bus,road safety Jammu,negligent driving accident,Jammu police investigation,accident compensation,Udhampur couple death,Jammu and Kashmir news
Sameer Wankhede, former NCB Mumbai zonal director, has filed a defamation suit in the Delhi High Court against Red Chillies Entertainment Pvt. Ltd., owned by actor Shah Rukh Khan and Gauri Khan, global streaming platform Netflix, and others. He alleges that their series “Ba**ds…— ANI (@ANI) September 25, 2025
इतना ही नहीं मानहानि के मुकदमे के तहत दायर इसका याचिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उनका आरोप है कि वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनकी छवि खराब की गई है और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है।
इस तरह से समीर वानखेड़े की तरफ से द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज के लिए एक्शन लिया गया है। अब इस मामले में शाह रुख खान की तरफ से क्या जवाब आता है, ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा। |