मृतक ओमवीर का फाइल फोटो। स्रोत- स्वजन
संवाद सहयोगी, संभल। कोतवाली क्षेत्र के चिमियावली गांव बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी धुनाई की और उसे कमरे में बंद कर दिया। साथ ही जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया। इस दौरान काफी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमियावली निवासी ओमवीर (22) पुत्र रामौतार शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में कर्मचारी थे। बुधवार दोपहर वह बाइक से कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित गांव बिछौली जा रहे थे। बिछौली गांव में उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जहां वह शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। जैसे ही ओमवीर ने बिछौली गांव के पास सड़क किनारे बाइक रोकी तो पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ओमवीर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद चालक बस दौड़ाकर ओमवीर को घसीटता हुआ आगे ले गया।
हादसे को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत घायल को सड़क से उठाया और पुलिस को सूचना दी। इस बीच बस चालक लोगों की भीड़ देखकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई करके उसे एक कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को मौके से हिरासत में ले लिया।sameer wankhede, sameer wankhede ba***ds of bollywood, the bads of bollywood, shah rukh khan, gauri khan, aryan khan, aryan khan case, entertainment news, समीर वानखेडे़, शाह रुख खान, आर्यन खान
ग्रामीण गंभीर रूप से घायल ओमवीर को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। स्वजन आनन-फानन में उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ओमवीर की मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन में मातम छा गया। मां चंद्रवती का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली गजेंद्र सिंह ने बताया कि रोडवेज को कब्जे में कर चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक के स्वजन की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- संभल में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो घरों से नगदी और जेवरात समेत लाखों की चोरी को दिया अंजाम |