इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ओर से विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं। गुरुवार को गायघाट में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहा जा रहा है कि जदयू नेता प्रभात किरण और लोजपा नेत्री कोमल सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आपास में उलझ गए। बात कहासुनी से आगे निकल कर मारपीट तक पहुंच गई।badaun-general,Badaun news,land fraud,property fraud,imposter fraud,Badaun property,crime news,Uttar Pradesh crime,land registry fraud,Badaun land dispute,property dispute,Uttar Pradesh news
कुर्सियां चलने लगीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को आगे आना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन आरंभ होने से पहले ही यह स्थिति हो गई। अभी विधायक व मंत्री सभा स्थल पर पहुंचे भी नहीं थे और इससे पहले इस तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई। |