search

मध्य प्रदेश में हवाला कांड, एसडीपीओ समेत 10 प ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 971

सिवनी में हवाला पैसे की हेराफेरी, 10 पुलिसकर्मी निलंबित  


  • पुलिस पर हवाला रकम हड़पने का आरोप, जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई
  • मध्य प्रदेश में पुलिस पर भ्रष्टाचार का साया, एसडीपीओ समेत कई निलंबित
भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने शुक्रवार को महाराष्ट्र भेजे जा रहे हवाला के पैसों के कथित गबन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पूजा पांडे को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।   




डीजीपी मकवाना ने एसडीपीओ पूजा पांडे को निलंबित करने का आदेश ऐसे समय दिया है जब एक दिन पहले ही सिवनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार मेहता ने गुरुवार को इस मामले में शामिल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।  
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात चेकिंग अभियान के दौरान, बंडोल थाना प्रभारी और एसडीपीओ पूजा पांडे के कार्यालय के कर्मचारियों ने सिलादेही के जंगल में एक चार पहिया वाहन को रोका। हालांकि, नकदी जब्त करने के बजाय, उन्होंने चालक के साथ मारपीट की, उसे भगा दिया और उसे हड़पने की कोशिश की।  




कथित अपराध तब प्रकाश में आया जब ड्राइवर और पैसे भेजने वाले एक व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया। जब पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप जबलपुर और भोपाल के उच्च अधिकारियों तक पहुंचे, तो जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने गुरुवार को मामले की जांच के आदेश दिए।  
घटना की जांच जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता को सौंपी गई, जिन्होंने गुरुवार सुबह जांच शुरू की और अपनी रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक वर्मा और पुलिस महानिदेशक मकवाना को सौंप दी। जांच ​​के दौरान, यह पाया गया कि पुलिस दल ने हवाला के पैसों के बारे में अपने वरिष्ठों को भी सूचित नहीं किया था।  
उनका पर्दाफाश तब हुआ जब गुरुवार सुबह पैसा गंवाने वाले व्यापारी ने कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचकर पूछताछ की।  
आयुष गुप्ता की जांच के आधार पर, सिवनी एसपी ने बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, हेड कांस्टेबल माखन और रवींद्र उइके, कांस्टेबल जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, रितेश (ड्राइवर), नीरज राजपूत, केदार और सदाफल सहित पुलिसकर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया है।






Deshbandhu



SuspendssuspendedMadhya PradeshpoliceDirector General of Police (DGP)









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
114289

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com