LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 143
कुरुक्षेत्र में इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। सीआइए वन के साथ हुई मुठभेड़ में घायल 50 रुपये के इनामी बदमाश को अस्पताल से छुट्टी से मिलने के बाद शुक्रवार को लाडवा थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गांव जैनपुर जट्टान निवासी अमन कुमार ने पुलिस पर गोली चलाई थी जिसके जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गोली बदमाश की टांग में लगी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक ठेके पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा जिलाभर में नाकाबंदी करके जांच की गई। आरोपितों की तलाश में अपराध शाखा-एक की टीम भी मौका पर पहुंची थी। इसके बाद 19 सितंबर शाम को अपराध अन्वेषण शाखा-एक की टीम आरोपितों की तलाश मे लाडवा क्षेत्र में मौजूद थी।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव सोंटी के पास से एक युवक को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम की जवाबी फायर किया जो गोली बदमाश की टांग में लगी। इससे बदमाश घायल हो गया था। घायल बदमाश को पुलिस ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया था। पुलिस ने बदमाश गांव जैनपुर जट्टान निवासी अमन कुमार से एक देसी पिस्टल बरामद की थी। थाना लाडवा प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार की टीम ने अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। |
|