इंदिरापुरम और साहिबाबाद थानाक्षेत्र में हुई घटना की जांच में जुटी पुलिस।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों के हौंसले एक बार फिर बुलंद हो गए हैं। अलग-अलग घटनाओं में बाइक सवार बदमाशों ने सैर पर निकली एक महिला से चेन व एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ितों ने इंदिरापुरम व साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंदिरापुरम के वसुंधरा में रहने वाली कांता देवी का कहना है कि वह सात सितंबर को पति धर्मवीर के साथ सुबह करीब पौन छह बजे सैर पर निकली थीं। इस दौरान जब वह विश्वकर्मा चौक पर पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमश आए और गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर ले गए। धक्का लगने से वह गिर भी गई और उन्हें चोट भी आई।
पीड़िता का कहना है कि बदमाशाों की बाइक काले रंग की थी और पीछे बैठे बदमाश ने सफेद रंग की कमीज पहनी हुई थी। दूसरी घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है। सत्यम एन्क्लेव में रहने वाले प्रभात चंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।ranchi-general,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,Hazaribagh Coal Project,Wildlife Protection,Conveyor Belt Transport,National Green Tribunal,Environmental Clearance,Forest Department Hazaribagh,Jharkhand news
उनका कहना है कि वह 16 सितंबर सुबह करीब 11 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल ऑफिस जा रहे थे। इस बीच फोन आ गया और वह बात करने लगे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। |