search
 Forgot password?
 Register now
search

इस PSU कंपनी का स्टॉक अपने हाई से 53% फिसला, शेयर प्राइस 52 सप्ताह लो के करीब, एक्सपर्ट की महत्वपूर्ण राय

deltin55 1 hour(s) ago views 2


शेयर बाज़ार में अभी कोई बड़ी मूवमेंट नहीं दिख रही है। बाजार अभी कंसोलिडेटेड जोन में चल रहा है। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 240 अंक की गिरावट दर्ज कर चुका है। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 38 अंक की मामूली गिरावट के बाद 26,141 अंक पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स तीन दिन में 500 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज कर चुका है। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 102.20 अंक की गिरावट के बाद 84,961.14 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कुछ स्टॉक में तेजी मंदी देखने को मिली। इन्हीं में से एक PSU  रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक  IREDA कंपनी के शेयर अपने उच्च स्तर से 53% तक टूट चुके है, के शेयर अपने उच्च स्तर से 53% तक टूट चुके है। स्टॉक ने 9 जनवरी 2025 को बने 52 सप्ताह के हाई हाय 227 रुपए के लेवल से 36 प्रतिशत की गिरावट दिखाई है।  Energy Dev Agency Ltd के शेयर प्राइस में बुधवार को 2% तक की तेज़ी रही और वह 146.30 रुपए के लेवल पर बंद हुए।  इरेडा  ने अपना ऑल टाइम हाई जुलाई 2024 को 310 रुपए के लेवल को टच किया था। उसके बाद लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई 310 रुपए के लेवल से लगभग 53% गिर चुके हैं। अभी कंपनी के शेयर 146.13 रुपए के लेवल पर हैं, जो 52 सप्ताह के निचले स्तर के बेहद करीब है। इस गिरावट के बावजूद, शॉर्ट टर्म में स्टॉक में रिकवरी की कोशिश दिख रही है। पिछले एक महीने में स्टॉक 11% से अधिक बढ़ चुके हैं। स्टॉक का इंपॉर्टेंट रजिस्टेंस 150 रुपए का लेवल है। धीरे-धीरे स्टॉक अपने इंपोर्टेनट रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 2% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप 39.24 हज़ार करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर अपने (डेलि मूविंग एवरेज) 5 DMA, 10 DMA, 20 DMA, 30 DMA, और 50 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। लेकिन लॉन्ग टर्म व्यू के मुताबिक 100 DMA, 150 DMA, और 200 DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक डेली चार्ट पर 58.7 RSI पर दिख रहा है। जो यह बताता है कि स्टॉक की मूवमेंट अभी स्थिर है।एक्सपर्ट का कहना है कि IREDA के शेयर मजबूत अप ट्रेंड में ट्रेड कर रहे हैं। डेली चार्ट पर देखे तो हायर हाई हायर लो का स्ट्रक्चर बन रहा है। स्टॉक का इंपॉर्टेंट सपोर्ट 135 रुपए बताया है और 150 रुपए का इंपॉर्टेंट रेजिस्टेंस है। बुधवार को स्टॉक ने अपने इंपॉर्टेंट सपोर्ट से बाउंस बैक किया है, जो दिखाता है कि स्टॉक जल्द ही अपने 150 रुपए के रजिस्ट्रेशन को क्रॉस करके 165 रुपए तक जा सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर स्टॉक ने अपने सपोर्ट को ब्रेक नहीं किया तो जल्द ही स्टॉक में और तेजी देखने को मिलेगी।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: Department Of Public Relations,M.P. Next threads: New Shipping Bills
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
131030

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com