अवैध पटाखा बना रहीं दो बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा।
संवाद सूत्र, मोतीपुर/मिहींपुरवा (बहराइच)। मोतीपुर इलाके गायघाट बाजार में दीपावली के मद्देनजर पटाखा निर्माण कार्य में बच्चों को लगाया गया था। सूचना पर पुलिस व राजस्व टीम ने छापामारी की। मौके से दो बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ लिया। घर से लाखों की नकदी बरामद हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गायघाट निवासी स्वर्गीय अमीर हसन का पटाखा बनाने का लाइसेंस था। परिवारजन इसी कारोबार को आगे बढ़ाए हैं। बीते वर्ष भी यहां पटाखा बनाने के दौरान विस्फाेट हुआ था, जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई थी।
दीपावली नजदीक होने के चलते अमीर का परिवार पटाखा बनाने के काम में जुटा हुआ है, लेकिन यहां नाबालिग बच्चों से काम कराने की सूचना मिली थी।
इस पर एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल व मोतीपुर थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर छापामारी की। काम कर रही दो बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा। घर से पांच लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है। |