deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

रणजी ट्राफी के लिए यूपी टीम के लिए करन शर्मा बने कप्तान, आर्यन को मिली उपकप्तानी

Chikheang 2025-10-11 01:37:01 views 1097

  

करन शर्मा के हाथों में टीम की कप्तानी और आर्यन जुयाल को उपकप्तान बनाया।



जागरण संवाददाता, कानपुर। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से शुक्रवार को बीसीसीआइ की सबसे बड़ी घरेलू शृंखला रणजी ट्राफी के लिए टीम की घोषणा की गई। यूपीसीए की ओर से जारी हुई 17 सदस्यीय टीम सूची में करन शर्मा के हाथों में टीम की कप्तानी और आर्यन जुयाल को उपकप्तान बनाया गया है। उप्र की टीम में रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, अभिषेक गोस्वामी, विप्रराज निगम, कुनाल त्यागी, शिवम मावी जैसे नामों को शामिल किया गया है। जो 15 अक्टूबर को ग्रीन पार्क में होने वाले पहले रणजी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ उतरेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि वर्ष 2005-06 में उप्र की टीम ने पहली बार रणजी का खिताब बंगाल को हराकर जीता था। उसके बाद से उप्र का खिताबी इंतजार हर वर्ष बढ़ता ही जा रहा है। कई कप्तान और कोच बदलने के बाद भी उप्र की टीम खिताब से दूर बनी हुई है। इस बार खिताबी इंतजार को दूर करने के लिए यूपीसीए की ओर से अनुभवी अरविंद कपूर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। जबकि टीम की घोषणा में भी करन शर्मा को कप्तानी सौंपी गई। जो यूपी टी-20 लीग में लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर खुद को साबित कर चुके हैं।

इस बार उप्र की टीम घरेलू मुकाबलों में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और नागालैंड और झारखंड के खिलाफ जीत हासिल कर नाकआउट की राह आसान करना चाहेगी। टीम के मुख्य कोच अरविंद कपूर और सहायक कोच मो. आमिर ने बताया कि टीम चयन से पहले हुए पांच दिवसीय कैंप में हर खिलाड़ी के प्रदर्शन को बारीकी से देखा गया। हमारे गेंदबाज और बल्लेबाज ने खुद को साबित किया है। निश्चित ही हमारी टीम इस बार खिताब तक पहुंचेगी। टीम चयन के बाद शनिवार को भी खिलाड़ियों के नेट्स कराकर उनके प्रदर्शन को परखा जाएगा।

उप्र की रणजी टीम



करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, प्रशांतवीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आकिब खान, कुनाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रराज निगम, शिवम शर्मा और आदित्य शर्मा।


नेट गेंदबाज


विनीत पनवार, जीशान अंसारी, जमशेर धनकर, नदीम, करन चौधरी और रोहित द्विवेदी।
उप्र के मुकाबले

  

  • - उप्र बनाम आंध्र प्रदेश 15 अक्टूबर ग्रीन पार्क।
  • - उप्र बनाम ओडिशा 25 अक्टूबर ग्रीन पार्क।
  • - उप्र बनाम बड़ौदा एक नंबर वडोदरा।
  • - उप्र बनाम नागालैंड आठ नंबर ग्रीन पार्क
  • - उप्र बनाम तमिलनाडु 16 नंवबर कोयम्बटूर।
  • - उप्र बनाम झारखंड 22 जनवरी मेरठ।
  • - उप्र बनाम विदर्भ 29 जनवरी, नागपुर।


  
ग्रीन पार्क रणजी मैच में रेफरी होंगे वी नारायन्नकुट्टी

ग्रीन पार्क में 15 अक्टूबर को होने वाली उप्र बनाम आंध्र प्रदेश रणजी मैच में वी नारायन्नकुट्टी मैच रेफरी होंगे। वहीं फील्ड अंपायर के रूप में वीरेंद्र शर्मा और पराशर जोशी मौजूद रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128266