search

TVS Scooty Zest SXC वेरिएंट लॉन्च: नए फीचर्स, कलर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी हुई लैस

Chikheang 2025-10-11 01:01:29 views 1235
  

TVS Scooty Zest SXC नया वेरिएंट, स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टीवीएस ने अपनी पॉपुलर स्कूटी TVS Scooty Zest का नया वेरिएंट SXC लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को 75,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत Matte Series वेरिएंट से करीब 3,330 रुपये ज्यादा है। इस नए वेरिएंट को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा प्रीमियम स्कूटी हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस वेरिएंट में क्या नया है?

नई TVS Scooty Zest SXC में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसी जानकारियां दिखाता है। इसके साथ इसमें अब ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे कॉल और एसएमएस अलर्ट्स के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है। यह नया कंसोल स्कूटी को न सिर्फ ज्यादा मॉडर्न बनाता है, बल्कि अपने सेगमेंट में इसे और आकर्षक भी बनाता है। नया SXC वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में आता है, जो Graphite Grey और Bold Black है। दोनों शेड्स में बॉडी ग्राफिक्स और एप्रन पर किए गए डिजाइन बदलाव इसे एक फ्रेश और प्रीमियम लुक देते हैं।
क्या नहीं बदला?

TVS Scooty Zest में पहले की तरह ही इंजन और मेकैनिकल पार्ट्स मिलेंगे। इसमें वही 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे सिंगल साइड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। 10-इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ, दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसका केर्ब वेट 103kg और सीट हाइट 760mm है, जिससे यह छोटी हाइट वाले राइडर्स, खासकर महिलाओं के लिए बहुत आरामदायक है।
TVS Zest पर ब्रांड का नजरिया

TVS Scooty Zest शुरू से ही महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी। इस नए अपडेट से कंपनी ने यह साबित किया है कि वह अब भी Zest को मार्केट में प्रासंगिक बनाए रखना चाहती है। हालांकि, कई लोगों की उम्मीद थी कि TVS इस बार Zest को पूरी तरह से रीडिजाइन करेगी, जैसा उसने पहले TVS Jupiter 110 के साथ किया था। नई Scooty Zest SXC वेरिएंट एक स्मार्ट और प्रैक्टिकल अपडेट है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक हल्की, किफायती और स्टाइलिश स्कूटी चाहते हैं जिसमें अब स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हों।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com