जंगली सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों को फूड प्वाइजनिंग।-जागरण
जागरण संवाददाता पीलीभीत। जिले के थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव चंदोखा में जंगली सब्जी खाने से एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। हालत बिगड़ने पर रात में ही एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चंदोखा निवासी बृजलाल गुरुवार को जंगल में जमीन से निकलने वाली टिहुना नाम की सब्जी लाए थे। सब्जी को बृजलाल की पत्नी राम श्री ने शाम को बनाया और शाम करीब साढ़े सात बजे खाना खाने के आधे घंटे बाद पांच लोगों की हालात बिगड़ने लगी सभी को उल्टियां और आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा।
इसको लेकर घर में खलबली मच गई। बृजलाल ने बताया कि शाम को वह खेत की रखवाली करने गए थे। उनकी पत्नी रामश्री, बेटी ममता, पुत्र आदेश, बेटी शिवानी, वर्षीय जीतू ने खाना खाया था।
आधे घंटे बाद हालात बिगड़ गई। सभी की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज होने के बाद सुधार होने पर घर भेज दिया। |