केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण विभाग की टीम ने एमएमजी अस्पताल के स्टोर में मारा छापा। जागरण
जागरण संवाददाता,गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल स्थित सेंट्रल ड्रग स्टोर में बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक पी सेल्वारा ने इस दौरान स्टोर में दवाओं के रखरखाव का जायजा भी लिया।
दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिन दवाओं के सैंपल लिए, उन्हें सील कर दिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उक्त दवाओं का उपयोग न करने की सलाह दी गई है।
साथ ही पांच दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए केंद्रीय प्रयोगशाला को भेजे हैं। लिए गए दवाओं के नमूनों में ऐसी दवाएं शामिल है जो रोजाना डेढ़ हजार से अधिक मरीजों को चिकित्सक की परामर्श के बाद दी जाती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनमें से एक दवा का निर्माण उत्तराखंड, दो का हिमाचल प्रदेश, एक का हरियाणा और एक दवा का निर्माण मध्य प्रदेश की दवा कंपनियों द्वारा किया जाता है।
उत्तर प्रदेश के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की आपूर्ति हो रही है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन के अलावा केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। बता दें कि पूर्व में जिले के अस्पतालों से लिए गए दवाओं के नमूने जांच में फेल मिल चुके हैं।unnao-crime,Unnao teen girl murder, one sided love crime, Uttar Pradesh crime news, murder for resisting love, Unnao crime, teen girl killed, love proposal rejection murder, Dhoni arrested Unnao, crime against women, उन्नाव समाचार, हत्या, किशोरी की हत्या,Uttar Pradesh news
इन दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे
- एल्बेंडाजोल टैबलेट - इसे पेट के कीड़े मारने के लिए दिया जाता है।
- ओमोप्रोजोल कैप्सूल - एसिडिटी एवं पेट दर्द कम करने को दी जाती है।
- मेटफार्मिन टैबलेट मधुमेह नियंत्रण के लिए दी जाती है।
- फ्रूसेमाइड फ्यूरोसेमाइड टैबलेट - उच्च रक्तचाप और एडिमा नियंत्रण को दी जाती है।
- आइबुप्रोफेन टैबलेट - हल्के से मध्यम दर्द से राहत के लिए दी जाती है।
औषधि निरीक्षक ने कई दिन पहले स्टोर के निरीक्षण और दवाओं के नमूने लेने के संबंध में अवगत कराया था। बुधवार को सीएमएसडी में पहुंचकर पांच दवाओं के नमूने लिए हैं। दवाओं को सील भी कर दिया गया है।
- डाॅ. राकेश कुमार सिंह, सीएमएस जिला एमएमजी अस्पताल
यह भी पढ़ें- \“अब मेरे पास यही रास्ता है कि अपनी जान दे दूं...\“, पड़ोसियों से परेशान महिला ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या |