Chikheang • The day before yesterday 21:06 • views 1015
दिल्ली में हुई मुत्ताकी-जयशंकर की मुलाकात (फोटो- पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल कर दिया है और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास शुरू करने का आधिकारिक एलान किया है। भारत ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिन्हित करते हुए काबुल में अपने मिशन को \“पूर्ण दूतावास का दर्जा\“ देने का ऐलान किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, आमिर खान मुताकी अफगानिस्तान के पहले विदेश मंत्री हैं, जो तालिबान शासन में नई दिल्ली आए हैं। मुताकी से बातचीत के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काबुल में दूतावास खोलने की बात कही है। तालिबान शासन को लेकर भारत सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है।
अफगान हमारे लिए काफी अहम
शुक्रवार सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा भारत ने हमेशा अफगानिस्तान का साथ दिया है। अफगान हमारे लिए काफी अहम है। अफगान ने हाल ही में आतंक के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दिया। पहलगाम हमले की निंदा की।
4 साल पहले बंद किया था दूतावास कार्यालय
गौरतलब है कि चार साल पहले तालिबान और तत्कालीन अफगान सरकार के बीच लड़ाई के बीच काबुल स्थित दूतावास का दर्जा कम कर दिया गया था। साथ छोटे शहरों में वाणिज्य दूतावास कार्यालय बंद कर दिए गए थे। इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अफगान समकक्ष आमिर खान मुत्ताकी के से कहा कि अफगानिस्तान के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल कर दिए हैं और काबुल स्थित अपने \“तकनीकी मिशन\“ को \“पूर्ण दूतावास\“ का दर्जा देगा।
हिंसा के 10 महीने बाद काबुल में पहुंचे भारतीय राजनयिक
बता दें कि अफगानिस्तान में हिंसा के बाद भारत सरकार ने दूतावास के कर्मचारियों को वापस भारत लाने के लिए सैन्य विमान तैनात किए। 15 अगस्त के अंत और 16 अगस्त की शुरुआत में दो सी-17 परिवहन विमानों ने उड़ान भरी। हालांकि, भारत ने इस हिंसा के 1- महीने बाद काबुल में फिर राजनयिक उपस्थिति शुरू कर दी।
इस दौरान तालिबान अधिकारियों ने कहा था कि भारत अगर अफगान की राजधानी में अपने अधिकारियों को वापस भेजती है तो पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। वहीं, अब अक्टूबर 2025 तक, अफगानिस्तान के साथ संबंधों में और सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें- रक्षा संबंधों को विस्तार देने को भारत-ऑस्ट्रेलिया ने किए 3 समझौते, आतंकवाद पर राजनाथ सिंह नेदिया कड़ा संदेश |
|