deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सूर्यकुमार यादव का शिकार करके मुस्‍ताफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले बांग्‍लादेशी गेंदबाज

cy520520 2025-9-25 18:05:42 views 708

  मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 150 टी20 आई विकेट पूरे किए





स्‍पोट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान ने बुधवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। रहमान ने सूर्या को अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 150वां शिकार बनाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुस्‍ताफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले बांग्‍लादेश के पहले गेंदबाज बने। वैसे, रहमान विश्‍व क्रिकेट में 150 T20I विकेट लेने वाले संयुक्‍त तीसरे गेंदबाज बने। न्‍यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट हैं।



बता दें कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान के नाम दर्ज है। राशिद खान ने 103 मैचों में 173 विकेट चटकाए। न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी 126 मैचों में 164 विकेट के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।
टी20आई में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • राशिद खान - 173
  • टिम साउथी - 164
  • मुस्‍ताफिजुर रहमान - 150
  • ईश सोढ़ी - 150
  • शाकिब अल हसन - 149
  • आदिल राशिद - 141 (131 मैच)

शाकिब का रिकॉर्ड तोड़ा

मुस्‍ताफिजुर रहमान ने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा। शाकिब अल हसन के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 149 विकेट हैं। मुस्‍ताफिजुर रहमान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 118वें मैच में 150 विकेट पूरे किए। शाकिब अल हसन ने 129 मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं।new-delhi-city-general,New Delhi City news,drainage master plan,waterlogging issues,silt trap technology,urban flooding solution,New Delhi infrastructure,drainage system improvement,monsoon preparedness,chennai drainage model,stormwater management,Delhi news



बांग्‍लादेश की तरफ से सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तास्किन अहमद तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। अहमद ने 81 मैचों में 99 विकेट झटके। मेहदी हसन और शरीफुल इस्‍लाम इस लिस्‍ट में क्रमश: चौथे और पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं।
बांग्‍लादेश की तरफ से सबसे ज्‍यादा टी20आई विकेट

  • मुस्‍ताफिजुर रहमान - 150
  • शाकिब अल हसन - 149
  • तास्किन अहमद - 99
  • मेहदी हसन - 61
  • शरीफुल इस्‍लाम - 58

कैसे किया सूर्या का शिकार

बता दें कि मुस्‍ताफिजुर रहमान ने भारतीय पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर जाकिर अली के हाथों कैच आउट कराया। रहमान ने लेग साइड में गेंद डाली, जिस पर सूर्या शॉट खेलने गए और गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी हिस्‍से पर लगकर गई। अली ने लेग साइड में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया।



यह भी पढ़ें- IND vs BAN Live Score: स्पिनर ने संभाली कमान, दिए झटके पर झटके; सैफ हसन के अर्धशतक से जगी उम्मीद

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने गुरु युवराज सिंह को छोड़ा पीछे, खतरे में पड़ा रोहित और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69081